Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 12:14 PM

पहले 14 वर्ष की उम्र में हथियार का डर दिखाकर किया दुष्कर्म, फिर 20 वर्ष बनाता रहा हवस का शिकार

पहले 14 वर्ष की उम्र में हथियार का डर दिखाकर किया दुष्कर्म, फिर 20 वर्ष बनाता रहा हवस का शिकार

Share this:

Garhwa news, Jharkhand  news : गढ़वा के रंका थाना क्षेत्र से सामाजिक संवेदना को झकझोर कर रख देनेवाली एक खबर आई है। यहां एक आदिवासी महिला से पिछले 20 वर्षों से दुष्कर्म होता आ रहा है। सबसे पहले 2003 में 14 वर्ष की उम्र में हथियार व नक्सली होने का भय दिखाकर इजहार ने उसे हवस का शिकार बनाया, फिर जान मारने की धमकी देकर उसे 2023 तक उसकी अस्मत लूटता रहा।

तीन बार गर्भपात कराया, अपने समुदाय में शादी करने पर दी जान मारने की धमकी

इजहार उसके साथ मनमानी करता रहा। इस दौरान उसने तीन बार उसका गर्भपात कराया। साथ ही यह भी धमकी दी कि अगर वह अपने समुदाय में शादी करती है तो वह उसे मार डालेगा। उसे उससे ही शादी करनी होगी और उसे उसका धर्म कुबूल करना होगा। 14 वर्ष की वह किशोरी आज 35 की हो गई है, परंतु वह न घर की है और न ही घाट की।

जब किसी ने नहीं सुनी फरियाद तो पहुंची कोर्ट के द्वार

महिला का कहना है कि न्याय की आस में वह थाना, कई वरीय पुलिस अधिकारी से लेकर  महिला आयोग एवं मानवाधिकार आयोग तक से गुहार लगाई, परंतु किसी ने उसकी सुनी। अंत मे थक हारकर गढ़वा व्यवहार न्यायालय का दरवाजा खटखटाया, तब जाकर प्राथमिकी का आदेश हुआ और न्याय की उम्मीद जगी।

Share this:

Latest Updates