Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Wed, Apr 2, 2025 🕒 8:54 PM

बिहार के नवादा में वज्रपात से पांच की मौत

बिहार के नवादा में वज्रपात से पांच की मौत

Share this:

Nawada news, Bihar news : बिहार के नवादा में बुधवार को तेज हवा के साथ जबरदस्त बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से मां-बेटे समेत पांच लोगों की मौत हो गयी। बताया गया है कि मृतकों में नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के ओरैया गांव की कालो देवी, संजय यादव, पकरीबरावा थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव की सारो देवी और कादिरगंज थाना क्षेत्र के सहजपुरा गांव के चंदन कुमार हैं। साथ ही, नवादा में रोह थाना क्षेत्र के खरगू बीघा गांव के शामा पंडित की भी मौत हो गयी है।

डीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए 

इस घटना के बाद पूरे गांव में चीख-पुकार मच गयी है। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी है। डीएम ने घटना की स्थितियों की जांच के लिए सभी क्षेत्रों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों को जांच के आदेश दिये हैं। अधिकारी प्रभावित इलाकों में कैम्प कर रहे हैं। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल लाया जा रहा है। जिला प्रशासन ने अविलम्ब सभी मृतकों के आश्रितों को मुआवजा देने की बात कही है।

Share this:

Latest Updates