National News Update, Bihar, Patna, After Take Off One Engine Of IndiGo Flight Stopped, Emergency Landing : शुक्रवार की सुबह पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट का एक इंजन उड़ान भरते ही बंद हो गया। करीब आधे घंटे तक फ्लाइट आसमान में रही। फिर पटना एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। फ्लाइट पटना से दिल्ली के लिए सुबह 8:40 में उड़ान भरी थी। फ्लाइट में 181 पैसेंजर्स और 8 क्रू मेंबर सवार थे।
हवाई अड्डे पर सभी परिचालन सामान्य
पटना एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से बताया गया है कि इंडिगो की उड़ान 2433 पटना-दिल्ली के टेकऑफ के 3 मिनट बाद एक इंजन के निष्क्रिय होने की सूचना मिली। फ्लाइट की 9.11 पटना एयरपोर्ट पर सेल्फ लैंडिंग कराई गई। पायलट के अनुसार किसी और सहायता की आवश्यकता नहीं है। हवाईअड्डे पर सभी परिचालन सामान्य है।
30 मिनट बाद वापस लौटने की घोषणा
बताया जाता है कि फ्लाइट में पटना के सिमेज कॉलेज के मालिक नीरज अग्रवाल भी थे। उन्होंने फेसबुक पर इसका जिक्र किया है। लिखा है कि इंडिगो की दिल्ली जा रही फ्लाइट में आधे घंटे की उड़ान के बाद पायलट ने कहा कि वापस पटना लौटना होगा। सभी एयर होस्टेस तेजी से आईं और अनाउंस किया कि आगे की सीट पकड़ कर अपना सिर आगे वाली सीट पर हाथों के बीच टिका लीजिएगा। फ्लाइट की इंजन से बहुत तेज आवाजें आ रही थीं। बार-बार डर महसूस हो रहा था।
लैंडिंग के बाद हंगामा करते रहे यात्री
इंडिगो की फ्लाइट ( 6E 2433) उड़ान भरते ही इंजन में खराबी हो गई। इसके कुछ मिनट बाद ही फ्लाइट को वापस पटना एयरपोर्ट पर लैंड करा दिया गया। पटना एयरपोर्ट पर फ्लाइट के लैंड करने के बाद यात्री लगातार हंगामा करते रहे।