Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

स्कूल में छात्र-छात्राओं के बीच एफएलएन किट का हुआ वितरण 

स्कूल में छात्र-छात्राओं के बीच एफएलएन किट का हुआ वितरण 

Share this:

Chiraiya, motihari news : प्रखंड अंतर्गत महादेव साह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, चिरैया कोठी परिसर में बुधवार को स्कूली बच्चों के बीच मुफ्त एफएलएन (फंडामेंट लिट्रेसी एंड न्यूमरेसी) स्टूडेंट किट का वितरण किया गया। प्रधानाध्यापक मो. कमरूल होदा ने बताया कि शिक्षा विभाग के आदेशानुसार नौवीं एवं दसवीं कक्षाओं के लिए पाठ्य सामग्री की किट में एक ज्योमेट्री बॉक्स, दो नोटबुक, 30 सेमी की एक प्लास्टिक स्केल, एक अंग्रेजी से हिंदी मिनी ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी, एक अंग्रेजी कर्सिव राइटिंग नोट बुक, पांच पीस पेन, 12 पीस A4 साइज कलर शीट शामिल है। 

अन्य बच्चों को भी उपलब्ध करा दिया जाएगा किट 

कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं की किट में सामान्य ज्ञान की एक किताब, दो नोट बुक, एक रिजनिंग बुक, एक स्पोकन इंग्लिश बुक शामिल है। इस तरह हर कक्षा की जरूरत के हिसाब से किट में जरूरी पठन-पाठन सामग्री वितरित किया गया। उन्होंने बताया कि हमारे विद्यालय में कक्षा नौवीं से 12वीं तक में कुल नामांकित छात्र- छात्राओं की संख्या के अनुसार किट प्राप्त नहीं हुए हैं। जैसे ही विभाग से किट प्राप्त हो जाते है तो बचे हुए अन्य बच्चों के बीच भी किट का वितरण कर दिया जाएगा। 

बड़ी संख्या में मौजूद थे बच्चे

लिपिक विनोद कुमार ने बताया कि यह किट उन्ही विद्यार्थियों को दिया गया, जिनका आधार नंबर और अन्य विवरण ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड है। मौके पर शिक्षक कामेश्वर प्रसाद सिंह, संतोष कुमार, रवि कुमार रवि, निलेश कुमार, यमुनाकांत मिश्रा, राघवेंद्र कुमार, आदित्य राज, दयाशंकर पंडित, शिक्षिका भारती कुमारी, तरन्नुम बेगम, पल्लवी प्रिया, रुचि श्री, निशा कुमारी, सविता यादव, राधा कुमारी, किरण सिंह, नूतन प्रिया, शालनी कुमारी, सुजाता कुमारी सहित सैकड़ों की संख्या में विद्यालय के बच्चें मौजूद थे।

Share this: