Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sun, Apr 6, 2025 🕒 5:00 PM

औरंगाबाद में पार्किंग को लेकर विवाद में चार की मौत

औरंगाबाद में पार्किंग को लेकर विवाद में चार की मौत

Share this:

Four killed in dispute over parking in Aurangabad, Patna news, Bihar news , Aurangabad news : बिहार में औरंगाबाद जिले के नबीनगर में सोमवार शाम एक बुजुर्ग की हत्या से गुस्साये स्थानीय लोगों ने तीन लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी, जबकि गम्भीर रूप से घायल दो युवकों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक पलामू जिले के पांच युवक औरंगाबाद जिले के नबीनगर में मेला में आये थे। पार्किंग को लेकर हुए झगड़े में इनमें से कुल चार लोगों की जान चली गयी। नबीनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड़ पर दुकान के आगे कार खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ। इस विवाद में कार सवार एक युवक ने दुकान में बैठे एक बुजुर्ग को गोली मार दी। मृतक बुजुर्ग की पहचान महुली (नबीनगर) गांव निवासी रामशरण चौहान (60 वर्ष) के रूप में की गयी है। इस घटना से ग्रामीण आक्रोशित हो गये और उन्होंने पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र से आये मुजाहिद राइन, अरमान अंसारी, चमन मंसूरी को मौत के घाट उतार दिया, जबकि वकील अंसारी और अजीत शर्मा बुरी तरह घायल हो गये। इस मामले में दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। 

Share this:

Latest Updates