होम

वीडियो

वेब स्टोरी

गिरिडीह पुलिस ने छह साइबर अपराधियों को दबोचा

IMG 20240711 WA0009 1

Share this:

Giridih news : गिरिडीह की साइबर थाना पुलिस ने गुरुवार को कई स्थानों पर छापेमारी कर छह अपराधियों को दबोचने में सफलता पायी। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 12 मोबाइल के साथ एक एटीम समेत कई सामान भी बरामद किये हैं। गिरफ्तार अपराधियों में सरिया के नगर केशवरी निवासी मीतलाल मंडल, बगोदर के अटका निवासी चंदन कुमार, जमुआ के चुंगलों निवासी बीरेंद्र मंडल, बेंगाबाद थाना इलाके के महदेया निवासी पंकज मंडल, गांडेय के महजोरी निवासी अब्दुल कयूम और बरमसिया निवासी कमरुद्दीन अंसारी शामिल हैं।

आनलाइन सेक्स के लिए इन्वाइट करते हैं 

गिरफ्तार अपराधियों के अपराध के तरीके की जानकारी देते हुए एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि सारे अपराधी युवाओं के नम्बर फेसबुक से खोज कर उन्हें आनलाइन सेक्स के लिए इन्वाइट करते और लड़की की फेक फोटो का इस्तेमाल कर न्यूड वीडीओ करते और स्क्रीन शॉट लेकर ठगी किया करते थे। इतना ही नहीं, इन अपराधियों के निशाने पर गर्भवती महिला भी हुआ करती, जिन्हें ये अपनी ठगी का शिकार बनाते। यही गिरफ्तार अपराधी लोगों को राशन वितरण करनेवाले विभाग का कर्मी बता कर उनसे ओटीपी मांगते और उन्हें भी ठगी का शिकार बनाते थे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates