Bihar Update News, Patna, Junior Engineer Recruitment, 2 Days Left For Application : बिहार की नीतीश सरकार विभिन्न विभागों में खाली पदों पर बहाली के प्रति गंभीर है। सरकार के विभिन्न विभागों में करीब 9 हजार जूनियर इंजीनियरों की वैकेंसी है। इसके लिए 21 जून आवेदन की आखिरी तारीख है। बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, बिहार में जूनियर इंजीनियर (सिविल) के कुल 8996 रिक्त पद हैं. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन बीटीएससी की वेबसाइट https://btsc.bih.nic.in/ पर जाकर करना है।
योग्यता का पैमाना और वेतनमान
बिहार में जूनियर इंजीनियर (सिविल) (असैनिक) के पद पर भर्ती होने के बाद वेतनमान पे बैंड-2, 9300-34800/-, ग्रेड पे-4800/-, वेतन स्तर-7 होगा. इस पद के लिए योग्यता की बात करें तो सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री कोर्स किया होना चाहिए। अभ्यर्थी का भारतीय नागरिक होना जरूरी है। सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या ग्रेजुएशन किया होना चाहिए।
उम्र सीमा : हर श्रेणी के अनुसार
एक अगस्त 2023 को न्यूनतम उम्र 18 साल।
अधिकतम उम्र सीमा :
-अनारक्षित : 37 साल
-अनारक्षित महिला: 40 साल
-पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग/महिला : 40 साल
-एससी/एसटी : 42 साल
-दिव्यांग 47 साल।
आवेदन शुल्क
सामान्य/पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा/EWS : 600 रुपये
बिहार के एससी/एसटी- 150 रुपये
बिहार की महिला उम्मीदवार : 150 रुपये
जूनियर इंजीनियर का सिलेक्शन प्रोसेस
जूनियर इंजीनियर की चयन प्रक्रिया चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा में प्राप्त अंक एवं संविदा के आधार पर किए गए कार्य अधिमानता के आधार पर प्राप्त अंक के योग की गणना से किया जाएगा।