Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Apr 7, 2025 🕒 1:24 AM

Government Jobs : झारखंड में JSSC ने निकाली बंपर वैकेंसी, इस तारीख से करें अप्लाई

Government Jobs : झारखंड में JSSC ने निकाली बंपर वैकेंसी, इस तारीख से करें अप्लाई

Share this:

Jharkhand Update News, Ranchi, Bumper Vacancy, JSSC : राज्य सरकार की ओर से नियोजन नीति नियमावली में संशोधन के बाद झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने कई तरह की नियुक्तियों का विज्ञापन निकाल दिया है। हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति, लैब असिस्टेंट नियुक्ति के बाद अब नगरपालिका सेवा के तहत विभिन्न पदों पर नियुक्ति का विज्ञापन निकाला है। उम्मीदवारों को आयोग की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की प्रक्रिया 20 जून से 19 जुलाई तक चलेगी। 21 जुलाई तक परीक्षा शुल्क दिया जा सकेगा। 23 जुलाई तक फोटो और सिग्नेचर अपलोड कर आवेदन का प्रिंट आउट लिया जा सकता है। आवेदन में किसी तरह की गड़बड़ी रही तो 25 जुलाई से 27 जुलाई के बीच सुधार करना है। 

पद और रिक्तियों का विवरण

गार्डन अधीक्षक

कुल पद : 12

अनारक्षित -पांच पद

अनुसूचित जनजाति – तीन पद

अनुसूचित जाति – एक पद

ओबीसी वन – एक पद

ओबीसी 2 – एक पद

इडब्ल्यूएस – पद

वेटरिनरी ऑफिसर

कुल पद : 10

अनारक्षित – पद

अनुसूचित जनजाति – तीन पद

अनुसूचित जाति – एक पद

ओबीसी वन – एक पद

सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर

कुल पद : 24

अनारक्षित – 10 पद

अनुसूचित जनजाति – छह पद

अनुसूचित जाति – 3 पद

ओबीसी वन – दो पद

ओबीसी 2 – एक पद

इडब्ल्यूएस – दो पद

सेनेटरी सुपरवाइजर

कुल पद : 645

अनारक्षित- 259 पद

अनुसूचित जनजाति – 168 पद

अनुसूचित जाति – 64 पद

ओबीसी वन – 51 पद

ओबीसी 2-  39 पद

इडब्ल्यूएस – 64

राजस्व निरीक्षक

कुल पद 184

अनारक्षित – 74

अनुसूचित जनजाति – 48

अनुसूचित जाति – 18

ओबीसी वन – 15

ओबीसी 2 – 11

ईडब्ल्यूएस – 18

विधि सहायक

कुल पद : 46

अनारक्षित – 19 पद

अनुसूचित जनजाति – 12 पद

अनुसूचित जाति – पांच पद

ओबीसी वन – तीन पद

ओबीसी 2 – पद

ईडब्ल्यूएस – चार पद

₹100 लगेगा परीक्षा शुल्क 

 परीक्षा शुल्क 100 रखा गया है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 50 रुपये परीक्षा फीस देने होंगे। दिव्यांग उम्मीदवारों को किसी तरह का कोई परीक्षा फीस नहीं देना होगा। 2022 के विज्ञापन में जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा फीस देने के साथ आवेदन किया था, उन्हें फिर से परीक्षा फीस के साथ भुगतान करना होगा। ऐसे उम्मीदवारों को अनुरोध पर उन्हें उनकी राशि वापस कर दी जाएगी। इस संबंध में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग अलग से सूचना जारी करेगा।

इस प्रकार होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। यह लिखित परीक्षा एक चरण की होगी। परीक्षा ओएमआर पर होगी।  एक प्रश्न के लिए तीन अंक मिलेंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटे जाएंगे। 

भाषा विषय को छोड़कर अन्य सभी विषयों के प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी भाषा में होंगे।

लिखित परीक्षा के होंगे तीन पेपर

 लिखित परीक्षा में तीन पेपर होंगे। यह एक ही दिन तीन पालियों में ली जाएगी।

पहला पेपर : यह भाषा ज्ञान का होगा। इसमें 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा 2 घंटे की होगी। इसमें हिंदी से 60 प्रश्न और अंग्रेजी से 60 प्रश्न होंगे। यह पेपर केवल क्वालीफाइंग होगा। दोनों भाषा से मिलाकर उम्मीदवारों को 30% अंक लाना होगा। 

दूसरा पेपर : यह जनजाति एवं क्षेत्रीय भाषा का होगा। इसमें 100 प्रश्न होंगे। परीक्षा 2 घंटे की होगी। प्रश्न पत्र में 100 बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे। उम्मीदवारों को चिन्हित जनजातियों में क्षेत्रीय भाषा में 30 फ़ीसदी अंक लाना होगा।

तीसरा पेपर : यह तकनीकी विषयों और सामान्य ज्ञान का होगा। इसमें 150 प्रश्न होंगे। परीक्षा ढ़ाई घंटे की होगी। इस पेपर में तकनीकी विषय से एक सौ प्रश्न, सामान्य ज्ञान से 20 प्रश्न, सामान्य गणित से 20 प्रश्न और सामान्य विज्ञान से 10 प्रश्न होंगे। इस पेपर में भी उम्मीदवारों को पास करने के लिए 30 प्रतिशत अंक लाना जरूरी होगा।

Share this:

Latest Updates