Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 8:53 AM

Heart Broken : 20 दिनों की दुधमुंही बच्ची के साथ मां ने ऐसा कर दिया कि ….

Heart Broken : 20 दिनों की दुधमुंही बच्ची के साथ मां ने ऐसा कर दिया कि ….

Share this:

Jharkhand Update News, Garhwa, Mother Left Daughter : कहा जाता है कि संतान मां के कलेजे का टुकड़ा होती है। सब कुछ सह कर भी मां उसकी रक्षा करती है। लेकिन, गढ़वा के भवनाथपुर थानांतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऐसी घटना सामने आई है, जो मां की ममता शर्मसार कर देती है। बताया जाता है कि यहां गुरुवार को एक मां अपने 20 दिन की दुधमुंही बच्ची एक अनजान महिला को सौंपकर फरार हो गई। लंबे समय तक मां लौटकर नहीं आई तो महिला ने इसकी जानकारी अस्पताल के गार्ड को दी। गाने सूचना पुलिस को दी। थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय ने बच्ची के प्राथमिक इलाज के बाद सीडब्ल्यूसी के पास भिजवा दिया है।

 डॉ.प्रियंका ने की बच्ची का इलाज

 डॉ. प्रियंका कुमारी ने अस्पताल में बच्ची का इलाज किया। बच्ची की स्वास्थ्य जांच कराने के बाद सीडब्ल्यूसी को उसकी जानकारी दी गई। सूचना पर पहुंचे स्थानीय चाइल्ड लाइन के सदस्य राबर्ट्स कच्छप और महिला आरक्षी के साथ बच्ची को एंबुलेंस से जिला मुख्यालय स्थित सीडब्ल्यूसी भिजवाया गया। पुलिस बच्ची को छोड़कर गई महिला की भी तलाश में जुटी है।

Share this:

Latest Updates