Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sat, Mar 29, 2025 🕒 5:55 AM

Heavy Fire : जमशेदपुर में देखते ही देखते इस ऑटो शोरूम में लग गई भयंकर आग, सभी गाड़ियां जलकर नष्ट

Heavy Fire : जमशेदपुर में देखते ही देखते इस ऑटो शोरूम में लग गई भयंकर आग, सभी गाड़ियां जलकर नष्ट

Share this:

Jharkhand Update News, Jamshedpur, Adityapur, Severe Fore In Auto Showroom : 

जमशेदपुर के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में कांड्रा मुख्य मार्ग केंदू गाछ स्थित बंसल मोटर इलेक्ट्रिक बाइक के शोरूम में गुरुवार की रात को देखते ही देखते पहले धुआं निकलना शुरू हुआ और फिर भयंकर आग लग गई। घटना के वक्त शोरूम बंद था। वहां सुरक्षा में तैनात गार्ड ने शटर के अंदर से धुआं निकलता देखा और लोगों की मदद से शटर का ताला तोड़कर शोरूम खोलकर आग बुझाने का काम किया। आग से कुल 18 गाड़ियां जलकर नष्ट हो गईं।

रात 10:00 बजे पाया जा सका आग पर काबू

तैनात गार्ड के अनुसार, शॉट सर्किट की वजह से आग लगी है। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। खबर मिलने पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंची और रात 10 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। घटना में 30 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। घटना की जानकारी होने पर शो रूम के मालिक मौके पर पहुंचे थे।

शिकायत मिलने पर नुकसान का आकलन होगा

आदित्यपुर थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि इलेक्ट्रिक बाइक के शोरूम में गुरुवार की रात आग लगी थी। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। शोरूम मालिक अमित बंसल ने किसी भी तरह की लिखित शिकायत नहीं की है। सुबह में शिकायत मिलने के बाद ही नुकसान व आग लगने के कारणों का पता चल पाएगा। 

Share this:

Latest Updates