Ranchi news : झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमन्त सोरेन ने गुरुवार को झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। शपथ ग्रहण के उपरान्त राज्यपाल ने उन्हें शुभकामनाएं भी दीं। इसके साथ ही हेमन्त सोरेन तीन बार सत्ता की बागडोर सम्भालनेवाले मुख्यमंत्री बन गये। उल्लेखनीय है कि हेमन्त सोरेन 13 जुलाई, 2013 को पहली बार राज्य का मुख्यमंत्री बने थे। इसके बाद 29 दिसम्बर, 2019 को और अब 04 जुलाई, 2024 को तीसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं।
समारोह में इनकी रही मौजूदगी
इस अवसर पर झामुमो प्रमुख और हेमन्त सोरेन के पिता शिबू सोरेन, माता रूपी सोरेन, कार्यवाहक मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन, मंत्री बादल पत्रलेख, रामेश्वर उरांव, सत्यानन्द भोक्ता, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, सांसद महुआ माजी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक कल्पना सोरेन, दीपिका पांडेय सिंह, बैजनाथ राम सहित सत्ता पक्ष के सभी विधायक और अन्य लोग भी उपस्थित थे।
हेमन्त सोरेन ने पिता शिबू सोरेन के चरण छूए
इससे पहले हेमन्त सोरेन ने पिता और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के पास जाकर उनके चरण छूए। साथ ही, सोशल मीडिया पर इसे शेयर करते हुए लिखा…’बाबा से मिल कर आगामी चुनौतियों से निपटने के लिए उनका आशीर्वाद लिया।’ राज्य में गुरुवार की सुबह से ही मुख्यमंत्री आवास से लेकर राजभवन के बीच सियासी सरगर्मी बनी हुई थी। सुबह सीएम हाउस में बैठक के बाद हेमन्त सोरेन सहयोगियों के साथ राजभवन गये थे। इसके बाद राज्यपाल ने उन्हें मुख्यमंत्री के तौर पर मनोनीत किया। शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रित भी किया।
यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव बने अविनाश कुमार
पहले सात जुलाई को शपथ लेने की चर्चा थी
इसके बाद चर्चा रही कि 07 जुलाई को हेमन्त सोरेन कैबिनेट में शामिल किये गये सहयोगियों के साथ शपथ ग्रहण करेंगे। इस दिन रांची में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का भी कार्यक्रम होना है। इसलिए इस पावन दिन को शपथ ग्रहण समारोह होगा। लेकिन, दोपहर होते-होते यह खबर सामने आयी कि गुरुवार की शाम पांच बजे राजभवन में हेमन्त सोरेन अकेले मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। मंत्रिमंडल में जो भी नाम तय होंगे, उनके लिए शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम बाद में आयोजित होंगे।
शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री ने जारी किया वीडियो
राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद हेमन्त सोरेन ने एक वीडियो संदेश जारी किया। पांच मिनट 14 सेकेंड के इस वीडियो में उन्होंने देश और झारखंड की जनता को याद दिलाया कि 31 जनवरी को उन्होंने इसी जगह से लोगों को एक संदेश दिया था। इस संदेश में उन्होंने कहा था कि विरोधियों ने उनके खिलाफ षड्यंत्र रचा और उसमें कामयाब भी हुए।
‘पांच महीने तक मुझे जेल में रखा
हेमन्त ने कहा, ‘पांच महीने तक इन लोगों ने मुझे अलग-अलग तरीके से लम्बे समय तक जेल में रखने का प्रयास किया। हमने भी कानूनी लड़ाई का रास्ता चुना। सड़कों पर आपने हमें भरपूर सहयोग दिया। अंतत: न्याय के आदेश के अनुरूप और न्याय ने मुझे पाक-साफ करार देते हुए बरी किया। आज मैं पुन: आपके सामने हूं।’
षड्यंत्रकारियों को यह पचा नहीं कि एक आदिवासी नौजवान इतने ऊंचे पद पर रहे
हेमन्त सोरेन ने कहा, ‘वर्ष 2019 में आप सब लोगों ने मुझे राज्य को एक दिशा देने के लिए और आपकी सेवा करने का मौका दिया था। लेकिन, षड्यंत्रकारियों को यह पचा नहीं कि एक आदिवासी नौजवान इतने ऊंचे पद पर रहे। अंतत: 31 जनवरी को इन लोगों ने बेबुनियाद आरोपों पर झूठे मुकदमे बना कर मुझे मुख्यमंत्री के पद से हटने के लिए मजबूर कर दिया।
यह भी पढ़े : अग्निवीर योजना में बहुत खामियां हैं : कर्नल रोहित चौधरी
‘भगवान के घर में अंधेर नहीं रहता
झामुमो नेता ने कहा, ‘भगवान के घर में अंधेर नहीं रहता है। कहीं न कहीं आज आपलोगों की दुआ और आपका आशीर्वाद मिला। झारखंड एकता का जो परिचय आपने दिया है, उसके लिए हम आपके सदैव ऋणी रहेंगे। हमने पहले भी कहा है कि हम झारखंड प्रदेश और यहां के आदिवासी, पिछड़े, दलित, किसान, मजदूर की आवाज हैं। लड़ कर झारखंड लिया है। गरीबों को कभी किसी ने प्यार से कुछ नहीं दिया, उन्हें हमेशा संघर्ष करना पड़ा है।’
हमारे कदमों को कुछ देर के लिए रोक दिया
हेमन्त सोरेन ने कहा, ‘जब आपने हमें सेवा करने का मौका दिया, तो हमने अनवरत आपके दरवाजे तक पहुंचने की कोशिश की। लेकिन, इन लोगों ने एड़ी-चोटी का जोर लगा कर हमारे कदमों को कुछ देर के लिए रोक दिया। हम फिर आपके बीच आ रहे हैं। आपका हक-अधिकार आप तक पहुंचाने का मेरा प्रयास रहेगा। मेरा हर एक निर्णय यहां के मूलवासी-आदिवासियों, दबे-कुचले, शोषित-पिछड़े वर्गों के लिए होगा।’ हेमन्त ने कहा, ‘शपथ ग्रहण के बाद हमलोग की जो रुकी हुई गाड़ी थी, उसको और गति के साथ आगे बढ़ाया जायेगा। गांव-गांव तक हम सबलोग पहुंचेंगे। सरकार के विकास कार्यों को रफ्तार दिया जायेगा।’ अंत में उन्होंने कहा…’झारखंड रुकेगा नहीं, झारखंड झुकेगा नहीं।’
सीएम ने बुलायी कैबिनेट बैठक, लिये गये अहम निर्णय
शपथ ग्रहण के उपरांन्त 04 जुलाई को ही मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने मंत्रिपरिषद् की बैठक बुलायी। सीएम की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मद संख्या : 01 में ‘अन्यान्य’ के रूप में निर्णय लिये गये। इसमें पंचम झारखण्ड विधानसभा का षोडश (विशेष) सत्र 08 जुलाई, 2024 को निम्न औपबंधिक कार्यक्रमानुसार आहूत करने की स्वीकृति दी गयी। 08 जुलाई (सोमवार) को झारखण्ड विधानसभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन के नियम 139 के अधीन मुख्यमंत्री द्वारा मंत्रिपरिषद् में विश्वास के प्रस्ताव का उपस्थापन, वाद-विवाद एवं मतदान होगा।