Ranchi News: झारखंड विधानसभा चुनाव में जेएमएम के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की एक बार फिर सत्ता में वापसी हुई है। चुनाव में बड़ी जीत पर हेमन्त सोरेन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस जीत का क्रेडिट अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को दिया है। हेमन्त ने पत्नी कल्पना सोरेन को पार्टी का स्टार कैंपेनर करार दिया। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘हमारे स्टार कैम्पेनर का स्वागत है। शनिवार शाम पत्रकारों से बातचीत में हेमन्त सोरेन ने कहा, ‘आज झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गये हैं। मैं सभी समुदायों के लोगों और राज्य के सभी किसानों, महिलाओं और युवाओं को बहुमत के साथ वोट देने और इस चुनाव को सफल बनाने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं उन सभी नेताओं को भी धन्यवाद देता हूं, जो मैदान में थे और लोकतंत्र की ताकत को लोगों तक ले गये। हम पूरे परिणाम का इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द ही घोषित किये जायेंगे। उसके बाद हम आगे का फैसला लेंगे। मैं आप सभी को समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।’
झारखंड की जनता की सरकार : कल्पना सोरेन
पत्रकारों से बातचीत करते हुए कल्पना सोरेने ने कहा कि यह सरकार अबुआ सरकार है। यह सरकार झारखंड की जनता की सरकार है। जनता ने हेमन्त सोरेन पर अपना अटूट विश्वास जताया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जिस तरह पहले एक बेटे के रूप में, एक भाई के रूप में झारखंड की सेवा कर रहे थे, अब आनेवाले समय में वह उससे भी अधिक मेहनत से काम करेंगे।