Sports news, cricket news, Hindu Mahaparivar Cricket Tournament, Ranchi District Durga Puja Committee (Munchun Rai’s team) won the title : हिंदू महापरिवार क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन मोरहाबादी फुटबॉल ग्राउंड में सोमवार को हुआ। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि अमित जैन और हिंदू महापरिवार के अध्यक्ष राजेश अयान जी ने किया ! टूर्नामेंट का आयोजन सिर्फ रांची महानगर के हिंदू सामाजिक संगठन के लिए किया गया था। इसका फाइनल मुकाबला रांची महानगर दुर्गा पूजा समिति (मुनचुन राय) का, प्रगति मंडल लेक रोड (भैरव सिंह) से हुआ। इसमें समें प्रगति मंडल के कप्तान (भैरव सिंह) की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। प्रगति मंडल की टीम ने निधारित 10 ओवर में 51 रन का लक्ष्य रांची महानगर दुर्गा पूजा समिति को दिया। इसमें प्रगति मंडल की तरफ से वीरू सिंह ने 13, विक्रम ने 7, पवन ने 16 रन बनाये। रांची महानगर दुर्गा पूजा समिति की तरफ से अनुबंध ने 3 विकेट, राघव ने 3 विकेट, पीजे ने 2, और राहुल ने 1 विकेट लिया।
रांची महानगर दुर्गा पूजा समिति ने 7 विकेट से मैच जीता
जबाबी पारी खेलने उतरी रांची महानगर दुर्गा पूजा समिति ने 3 विकेट खोकर 5 ओवर में 51 रन बना कर हिंदू महापरिवार क्रिकेट टूर्नामेंट का ख़िताब अपने नाम किया ! उमंग सुल्तानिया ने 23 रन बनाकर, फाइनल मैच में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बने, अनमोल ने 11 रन और बंटी ने 8 रन का योगदान दिया। प्रति मंडल की तरफ से राहुल ने 2, शंकर ने 1, वीरू ने 1, रबाडा ने 1 विकेट लिया। इस टूर्नामेंट की विजेता रही रांची जिला दुर्गा पूजा समित और उपविजेता प्रगति मंडल लेक रोड।
वीरू सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज व अनुराग सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज
टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज वीरू, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अनुराग और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार अनुबंध को दिया गया। हिंदू महापरिवार के अध्यक्ष राजेश अयान जी ने अपने अतिथि विनोद गोप, मुनचुन राय, भैरव सिंह, निशांत यादव, सुजीत सिंह, अमित पाठक, रवि वर्मा, का चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया। राजेश अयान जी ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में हिंदू महापरिवार के मुख्य संरक्षक अमित जैन जी, प्रदेश अध्यक्ष सौमेन दत्ता जी, प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष रवि जी, प्रदेश उपप्रधान विकास मौर्य जी, प्रदेश सचिव विकास कुमार जी, राहुल साही, सुमित कुमार ,धीरज सिंह ,रवि वर्मा जी, विनय जी, रिशव प्रजापति जी, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, अमित पाठक जी ने अपना योगदान दिया मुनचुन राय और भैरव सिंह ने कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन रांची शहर में प्रथम वर्ष हुआ है, सभी सनातनी भाइयों को एक जुट करने का पहल करके हिंदू महापरिवार ने बहुत अच्छा काम किया है। सभी अतिथिओ ने हिन्दू महापरिवार के अध्यक्ष राजेश अयान जी को सफल आयोजन के लिए उन्हें चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया और बधाई दी