Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

गुमला के लिए आज ऐतिहासिक दिन, डीसी प्रधानमंत्री से प्राप्त करेंगे एक्सीलेंस अवार्ड

गुमला के लिए आज ऐतिहासिक दिन, डीसी प्रधानमंत्री से प्राप्त करेंगे एक्सीलेंस अवार्ड

Share this:

Gumla news, Jharkhand news: जिले को ‘होलिस्टिक डेवलपमेंट थ्रू एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम – ओवरआल प्रोग्रेस विथ स्पेशल फोकस आन  सैचुरेशन’ की श्रेणी में देश के सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड ‘प्रधानमंत्री अवार्ड’ से नवाजा जायेगा । 21 अप्रैल अर्थात कल यह अवार्ड प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में उपायुक्त सुशांत गौरव प्राप्त करेंगे।

विभिन्न कैटेगरी में उत्कृष्ट कार्य

बताते चलें कि प्रति वर्ष सिविल सर्विस डे के दिन पूरे देश में लोक प्रशासन की विभिन्न कोटियों में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले जिलों, सरकारी विभागों व सार्वजनिक उपक्रमों को प्रधान मंत्री अवार्ड से नवाजा जाता है। इस वर्ष झारखंड के इतिहास में पहली बार लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री अवार्ड हेतु गुमला जिले को यह प्रतिष्ठित अवार्ड मिलने जा रहा है। अत: शुक्रवार का दिन न केवल गुमला जिले के लिए, बल्कि पूरे झारखंड के लिए एक उपलब्धि भरा दिन रहेगा। 

कार्यक्रम के पश्चात देश के कैबिनेट सचिव की ओर से रात्रि भोज के आयोजन में भी उपायुक्त को निमंत्रण मिला है। उक्त रात्रि भोज कार्यक्रम में वह सपत्नीक शामिल होंगे।

बता दें कि पिछले एक वर्ष के अपने कार्यकाल में ही उपायुक्त सुशांत गौरव के प्रयासों से कई बेहतरीन कार्यों को गुमला में धरातल पर उतारा गया है।

हर क्षेत्र में गुमला गाड़ रहा झंडा

बीते दिनों जिले में हुए कतिपय कार्यों में रागी मिशन को नयी ऊंचाई देना, एनीमिया उन्मूलन, टीबी मुक्त जिला की दिशा में प्रयास, दिव्यांगता पहचान एवं दिव्यांग कल्याण के लिए किये गये कार्य, पुस्तकालय क्रांति, खेल बैंक, शिक्षा क्षेत्र में अवसंरचनात्मक विकास, बांस शिल्पकारों का प्रशिक्षण एवं संवर्धन, ताना भगत समुदाय का बहुआयामी योजनाओं से आच्छादन, जिला से लेकर पंचायतों तक खेलों को बढ़ावा, पंचायतों का डिजिटाइजेशन, महिला स्वयं सहायता समूहों को बहुद्देशीय कार्यों में लगाना, मत्स्य पालन को नये आयाम देना, कृषि क्षेत्र में नवाचारी उपायों को अपनाना आदि शामिल हैं।

Share this:

Latest Updates