Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Thu, Apr 3, 2025 🕒 10:28 AM

HOLI HOLIDAY : बिहार और यूपी के बाद झारखंड में भी 19 मार्च को रहेगी होली की छुट्टी, सीएम हेमंत सोरेन ने…

HOLI HOLIDAY : बिहार और यूपी के बाद झारखंड में भी 19 मार्च को रहेगी होली की छुट्टी, सीएम हेमंत सोरेन ने…

Share this:

Jharkhand (झारखंड) में हेमंत सरकार ने 17 और 18 मार्च को होली की छुट्टी दी थी। इस बार होलिका दहन 17 मार्च को 12:00 बजे रात के बाद हुआ। इसलिए होली का दिवस 18 मार्च को न होकर 19 मार्च को पड़ा। इसे ध्यान में रखते हुए बिहार और यूपी में पहले से निर्धारित 17 और 18 मार्च की छुट्टी को 19 मार्च तक बढ़ाया गया। झारखंड में भी 19 मार्च को छुट्टी देने की मांग की जा रही थी। इस मांग को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड में भी 19 मार्च को छुट्टी देने की घोषणा 18 मार्च को कर दी।

लगातार चार दिनों की छुट्टी

19 मार्च की छुट्टी के संबंध में कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग के संयुक्त सचिव ओम प्रकाश शाह ने अधिसूचना जारी कर दी है। इस अधिसूचना के मुताबिक एनआई एक्ट के तहत अब झारखंड में 17 से 19 मार्च तक 3 दिनों का सार्वजनिक अवकाश रहेगा। 20 मार्च को रविवार है, इसलिए इस दिन स्वाभाविक छुट्टी है। इस तरह सरकारी कर्मियों को होली में लगातार चार दिनों की छुट्टी इस बार मिल गई है।

Share this:

Latest Updates