Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

वायु प्रदूषण के जिम्मेवारों को चिह्नित करें : सरयू राय

वायु प्रदूषण के जिम्मेवारों को चिह्नित करें : सरयू राय

Share this:

Dhanbad : झरिया में व्याप्त वायु प्रदूषण और जनमानस पर पड़ रहे दुष्प्रभाव पर हुआ मंथन

Dhanbad news, jharia news, Jharkhand news :  भाजमो के संस्थापक व जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सह दामोदर बचाओ आन्दोलन के प्रणेता व पर्यावरणविद सरयू राय ने कहा है कि प्रदूषण की समस्या को लेकर अब कोयलांचल के लोग जागरूक हो गये हैं। अब हमें सम्बन्धित पदाधिकारियों को संवैधानिक तरीके से घेरने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, ‘अब सबसे पहले आप एक चीज पर फोकस कीजिये कि किन-किन कारणों से प्रदूषण हो रहा है। अगर ओबी से प्रदूषण हो रहा है, तो इसकी जिम्मेवारी बीसीसीएल पर डालनी होगी। 

जिम्मेदारी तय करनी होगी

अगर प्रशासन की लापरवाही है, तो उसके लिए यहां के उपायुक्त और एसडीओ की जिम्मेवारी तय करनी होगी। आप उन्हें अपने क्षेत्र में प्रदूषण फैलानेवाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए नोटिस दीजिये। अगर 60 दिन के अंदर कार्रवाई नहीं होती है, तो 61वें दिन आपलोग सीजेएम कोर्ट में उनके खिलाफ क्रिमिनल कम्प्लेन फाइल कीजिए कि साहब आपने 60 दिनों में इन पर कोई कार्रवाई नहीं की। जब ऐसा 10/15 स्थानों से अलग-अलग लोग करेंगे, तो उन अधिकारियों को कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़ जायेंगे। संविधान ने हमें यह अधिकार दिया है।’ श्री राय प्रेस क्लब सभागार में सामाजिक संस्था ग्रीन लाइफ और यूथ कॉन्सेप्ट के संयुक्त तत्त्वावधान में ‘झरिया में व्याप्त वायु प्रदूषण’ विषय पर ‘मंथन’ नामक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।  

बीसीसीएल पर भी नकेल कसी जा सकती है

उन्होंने कहा, ‘आज ही मैंने यहां के उपायुक्त से भी दूरभाष पर इस मुद्दे पर बात की है और कहा है कि यहां जिस तरह का उत्पात हो रहा है, अब लोगों के पास क्या चारा है, लोग अब कानून का सहारा लेंगे। इसी तरह से बीसीसीएल पर भी नकेल कसी जा सकती है। हमलोगों की समस्या आउटसोर्सिंग कम्पनियां नहीं, बल्कि बीसीसीएल है, जो उन्हें एनवायरनमेंट क्लीयरेंस मुहैया कराता है।’ 

कहां खर्च हो रहे हैं पैसे

उन्होंने कहा, ‘सिर्फ धनबाद ही नहीं, राज्य के सात जिलों में वायु प्रदूषण कम करने के लिए पैसे आये हैं। वे कहां खर्च हो रहे हैं, यह जिला प्रशासन से पूछने का हक हमारा है। राज्य में कहीं भी वायु प्रदूषण मापने के लिए रियल टाइम मशीन नहीं है, जो सीधा केन्द्र सरकार के प्रदूषण बोर्ड से जुड़ी हो। इसी का नतीजा यह है कि हमारे राज्य के किसी भी जिले में प्रदूषण का नक्शा केन्द्र के पास नहीं है।’ सरयू राय ने कहा कि कोयलांचल के लोगों को वायु प्रदूषण से निजात दिलाना समय की मांग है और यह हर हाल में पूरी होनी चाहिए। श्री राय ने पिछले दिनों दोनों संस्थाओं द्वारा ‘रन फॉर क्लीन एयर’ कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उनकी पीठ भी थपथपायी।

सभी वक्ताओं ने विस्तृत चर्चा की

कार्यक्रम में झरिया की चारों ओर से आउटसोर्सिंग में मानक के विरुद्ध हो रहे खनन के कारण उत्पन्न वायु प्रदूषण एवं उसका जनमानस के स्वास्थ्य पर पड़ रहे दुष्प्रभाव पर लगभग सभी वक्ताओं ने विस्तृत चर्चा की। इस कार्यक्रम में पूर्व बियाडा अध्यक्ष सह समाजसेवी विजय झा व झरिया विधायक प्रतिनिधि केडी पांडेय ने भी मुख्य रूप से शिरकत की।  कार्यक्रम का संचालन ग्रीन लाइफ झरिया के संयोजक डॉ. मनोज सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन यूथ कॉन्सेप्ट के संयोजक अखलाक अहमद ने किया।

झरिया चारों ओर से आउटसोर्सिंग कम्पनियों से घिरा हुआ है : केडी पांडेय

झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के प्रतिनिधि केडी पांडेय ने कहा कि झरिया चारों ओर से आउटसोर्सिंग कम्पनियों से घिरा हुआ है। यहां के प्रदूषण के मुद्दे पर जब भी हमलोगों ने बात की, तो हमेशा कहा गया कि स्प्रिंकलर मशीन आ रही है, खरीद ली गयी है। इससे सड़कों पर पानी का छिड़काव होगा, सड़कों से धूलकण उठायेंगे। लेकिन, मशीनें नहीं आयींं। इधर, कुछ दिन पहले राजापुर में मशीन आयी भी, तो वह ब्रेक डाउन होकर पड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि आज हमलोग यहां आगे के आन्दोलन की रणनीति को लेकर मंथन करने बैठे हैं। हमारे अभिभावक स्वरूप सरयू राय जी हमें जो भी दिशा-निर्देश देंगे, उसके अनुरूप हमलोग लड़ाई को आगे ले जायेंगे और उसमें पूरा समर्थन करेंगे।

सभी को साथ मिल कर लड़ाई लड़नी होगी : विजय झा

पूर्व वियाडा अध्यक्ष विजय कुमार झा ने कहा कि झरिया ही नहीं, बल्कि सम्पूर्ण कोयलांचल के लोग वायु प्रदूषण से त्रस्त हैं। यदि झरिया में वायु प्रदूषण ज्यादा बढ़ा है, तो धनबाद, कतरास, बलियापुर व सिन्दरी सहित सभी क्षेत्रों के लोग प्रभावित होंगे। अत: सभी को साथ मिल कर लड़ाई लड़नी होगी। 

कम्पनी पर हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए : राधेश्याम गोस्वामी

बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी ने कहा कि बीसीसीएल द्वारा मानक के विरुद्ध खनन से उत्पन्न वायु प्रदूषण के कारण स्थानीय निवासियों की असमय मृत्यु दर बढ़ गयी है। अत: कम्पनी पर हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। उन्होंने कहा कि झरिया के लोगों को प्रदूषण से निजात हेतु जोरदार लड़ाई लड़ने की जरूरत है।

रोग प्रतिरोधक क्षमता का हो रहा ह्रास : डॉ. नरेश प्रसाद 

शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेश प्रसाद ने कहा कि झरिया में व्याप्त वायु प्रदूषण का दुष्प्रभाव छोटे बच्चों पर पड़ रहा है। यहां के लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता का ह्रास हो रहा है एवं वे अनजानी बीमारियों के शिकार हो रहे हैं।

लड़ाई को अंजाम तक ले जाएंगे : शिवबालक

शिवबालक पासवान ने कहा कि यह लड़ाई अंजाम तक जायेगी। कार्यक्रम में दामोदर बचाव आंदोलन के प्रणेता पर्यावरणविद विधायक सरयू राय, पूर्व वियाडा अध्यक्ष विजय कुमार झा, झरिया विधायक प्रतिनिधि केडी पाण्डेय, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी, उदय कुमार सिंह, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेश प्रसाद, ए के सिंह, बलदेव पाण्डेय, शिवबालक पासवान, गौतम मंडल, पार्षद सुमन अग्रवाल, अरुण राय, मुकेश कुमार सिंह, पार्षद जय कुमार,जगदीश गुप्ता, बृज बिहारी सिंह, विनय सिंह, सतीश गुप्ता, अरुण साव, किसान विकास ट्रस्ट के मगधेश कुमार,पार्षद दिलीप आडवाणी, मनोज सिंह, अशोक पाण्डेय, परमेश्वर स्वर्णकार, डॉ. एस हैदर, शिवचरण शर्मा, जान अधिकार मंच के रंजीत कुमार, प्रदीप सिंह, सौरभ शर्मा, विनोद शर्मा, झूलन सिंह, विनोद अग्रवाल, बिरजू साव, प्रेस क्लब के बंटी जायसवाल, मो. इकबाल, अशफाक हुसैन, राजीव शुक्ला, गिरिजा प्रसाद, सत्यदेव पाण्डेय, दीपक तुलस्यान, मुमताज, श्याम बिहारी सिंहसौरेश चंद्र सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

d942f53e a85c 4552 9206 7141c031e8a1 1

Share this: