बॉलीवुड के बड़े अभिनेता आदित्य पंचोली जनता मजदूर संघ के संयुक्त महामंत्री सह जेबीसीसीआई सिद्धार्थ गौतम के साथ रविवार को पश्चिमी झरिया क्षेत्र की मुनीडीह खदान जाकर उसकी बारीकियों और वहां काम करने वाले मजदूरों की स्थितियों को देखा और समझा। जनता मजदूर संघ के संयुक्त महामंत्री सिद्धार्थ गौतम और आदित्य पंचोली का यहां पहुंचते ही जमस के क्षेत्रीय सचिव रमेश कुमार सिंह के नेतृत्व में लोगों ने महाप्रबंधक कार्यालय के मुख्यद्वार पर बाजे गाजे और फूल माला के साथ उनका भव्य स्वागत किया। बाद में महाप्रबंधक कार्यालय में खदान संबंधित जानकारी हासिल की। उनके साथ कई बीसीसीएल अधिकारी एवं जमस के नेतागण मौजूद थे। जबकि आदित्य पंचोली को देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।
बॉलीवुड अभिनेता ने माता कुंती का लिया आशीर्वाद
खदान देखने के बाद अभिनेता आदित्य पंचोली धनबाद स्थित कुंती निवास पहुंचे और सिद्धार्थ गौतम के परिवार से मुलाकात की। इस दौरान अभिनेता पंचोली को पूर्व विधायक कुंती देवी और उनके परिवार ने गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। वही अभिनेता श्री पंचोली ने पूर्व विधायक का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। मौके पर पूरा मेंशन परिवार उपस्थित थे।
परियोजना पदाधिकारी ने दी विशेष जानकारी
मुनीडीह के बाद बॉलीवुड अभिनेता आदित्य पंचोली बस्ताकोल एरिया के राजापुर परियोजना स्थित डेको आउटसोर्सिंग पहुंचे और परियोजना से कोयला उत्खनन के कार्य को देखा। साथ ही श्री पंचोली ने फायर परियोजना से मजदूर किस तरह कोयला उत्खनन कर रहे उसकी जानकारी वहां मौजूद परियोजना पदाधिकारी बीके पांडे से ली। श्री पांडे ने परियोजना संबंधित विशेष जानकारी अभिनेता श्री पंचोली को दिया। मौके पर जनता मजदूर संघ के रंजीत सिंह, जितेंद्र राजभर, अनुराप सिन्हा, ब्रह्मदेव महतो, अख्तर हुसैन, अमित शाह, सूर्य देव प्रसाद विजय कुमार आदि उपस्थित थे।
सेल्फी लेने और साथ में फोटो खिंचवाने की लगी होड़
वहीं सूचना मिलने पर आसपास के सैकड़ों लोग अभिनेता आदित्य पंचोली को देखने वहां पहुंच गए। सभी चाहने वालों ने बॉलीवुड अभिनेता से ऑटोग्राफ और एक सेल्फी लेने की मांग की। इस दौरान बॉलीवुड स्टार को देख लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। मौके पर भारी भीड़ भारी भीड़ जुट जाने के बाद भी अभिनेता आदित्य पंचोली ने प्रशंसकों को निराश नहीं किया। इस दौरान कई लोगों ने उनके साथ सेल्फी ली और फोटो भी खिंचवाया। इस बीच कई फैंस को उन्होंने ऑटोग्राफ भी दिए।