Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sat, Apr 5, 2025 🕒 4:04 PM

झरिया के चौथाई कुल्ही में एक माह से बिजली गुल, लोगो में आक्रोश, कार्यालय बंद कर कर्मचारी भागे

झरिया के चौथाई कुल्ही में एक माह से बिजली गुल, लोगो में आक्रोश, कार्यालय बंद कर कर्मचारी भागे

Share this:

Jharkhand news: झरिया चौथाई कुल्ही में एक माह से बिजली नही रहने से लोगों का बिजली विभाग के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है। शनिवार को झरिया चौथाई कुल्ही के वासियों में आक्रोश का गुस्सा फूट पड़ा। झरिया बिजली कार्यालय पहुंच कर बिजली विभाग के खिलाफ खूब नारेबाजी की। आंदोलनकारियों के पहुंचने से पहले ही बिजली कर्मचारी कार्यालय बंद कर फरार हो गए। एक भी कर्मचारी नही थे। महिलाओं ने कहा कि पिछले एक महीने से बिजली की लचर व्यवस्था से परेशान हैं।

बार-बार जल जाता है ट्रांसफार्मर

बार -बार ट्रांसफार्मर जल जा रहा है। बिजली विभाग केअधिकारियों को कई बार बार समस्याओं से अवगत कराने के बाद भी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। लगातार बिजली नहीं आने के कारण लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। बूंद- बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। यही नहीं रात छत पर तो दिन घर के बाहर चबूतरों पर बैठकर गुजारना पड़ रहा है। कुछ लोगों ने जनरेटर किराए पर लेकर मोबाइल व इनवर्टर आदि चार्ज कर रहे हैं, इस्तियाक खान ने कह कि बार बार ट्रांसफार्मर जल जा रहा है, शुक्रवार को 200 केविए ट्रांसफार्मर लगाया गया, लेकिन चार्ज के दौरान जल गया। एसडीओ से बात हुई थी, एसडीओ साहेब कार्यालय बुलाए थे, पर यहां पर कोई भी कर्मचारी नही है। एसडीओ साहेब भी नदारद है।किसी समय भी यह आक्रोश आंदोलन का रूप ले सकता है।

Share this:

Latest Updates