Patahi, motihari news. पचपकड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत खोड़ी पाकड़ गांव से पुलिस ने एक कंकाल बरामद किया है। गृहस्वामी ने घर खोला, तो छत से लटक रही साड़ी के नीचे बरामदे पर कंकाल पड़ा पाया। जहां से कंकाल मिला, वह घर पिछले दो माह से बंद था। इसके बाद धीरे-धीरे ग्रामीणों को सूचना मिली। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। जांच को लेकर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया था। बताया जाता है कि मां व पुत्र में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। कहीं यह कंकाल महिला के बेटे का तो नहीं। हालांकि, मां ने बेटे का कंकाल होने से इंकार कर दिया है।
मां-पुत्र में बोल-चाल था बंद
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पंचपकड़ी थाना क्षेत्र के खोरीपाकर गांव वार्ड संख्या 6 निवासी स्व. बैद्यनाथ सिंह उर्फ बाबर सिंह की पत्नी अनिता देवी, जो पिछले दो माह से अपने बेटी के घर फेनहारा थाना के कालुपाकर गांव में रह रही थी। वह बुधवार को अपने घर राशन लेने आई। इस बीच घर का दरवाजा खोला तो देख दंग रह गई। आंगन के बरामदे पर एक मानव कंकाल पड़ा पाया। इसके बाद लोगों को भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर बंद कर चौकीदार को तैनात कर दिया। जब पता लगाया तो जानकारी मिली कि अनीता देवी और उसके पुत्र के बीच चार माह पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद उसका बेटा यह कह दिया था कि आज से तू मेरी मां नहीं। फिर मां बेटे के बीच बातचीत बंद हो गई। विवाद के दो माह बाद अनिता देवी अपने बेटी के ससुराल फेनहारा थाना क्षेत्र के कालुपाकड़ आ गई। दो माह बाद जब वह राशन लेने के लिए घर गई। जैसे ही गेट खोला वैसे सामने कंकाल पड़ा था। उसने आसपास के लोगो को बताया, जिसके बास पुलिस पहुंची और एफएसएल की मदद जांच में जुट गई है।
जल्द हो जाएगा मामले का खुलासा
पकड़ीदयाल एसडीपीओ सुबोध कुमार ने घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टिया आत्म हत्या का मामला लग रहा है। अनीता देवी अपने बेटे का कंकाल होने की बात को स्वीकार नहीं कर रही है। मामले में वह बहुत कुछ छुपा रही है। इसकी जांच की जा रही है। जांच के दौरान जो पता चला है कि अनीता देवी का बेटा पूर्व में भी आत्महत्या करने का प्रयास किया था, इन सभी बिंदु पर जांच की जा रही है। जल्द इसका खुलासा हो जाएगा।