आजादी की 78वीं वर्षगांठ पर राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में भव्य समारोह
•आज के विद्यार्थी स्वतंत्र वीरों का अनुसरण करने की कोशिश करें : सुमन्त कुमार मिश्रा
Dhanbad News : आजादी की 78वीं वर्षगांठ के अवसर पर राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर धनसार धनबाद में ध्वजारोहण कार्यक्रम विद्यालय के सचिव संजीव अग्रवाल के हाथों सम्पन्न हुआ। ध्वजारोहण के पूर्व भारत माता की पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। आजादी के इस पावन अवसर पर अतिथियों का परिचय कराते हुए विद्यालय के प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्रा ने बच्चों को सम्बोधित किया। इस क्रम में उन्होंने कहा कि बच्चों को देश के बलिदानी एवं देश की उपलब्धियों को अवश्य जानना चाहिए और आज के विद्यार्थी स्वतंत्र वीरों का अनुसरण करने की कोशिश करें, क्योंकि भावी भारत आज के युवाओं के कंधों पर है। बतौर मुख्य अतिथि सचिव संजीव अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों देश सुरक्षित है। आज सम्पूर्ण विश्व मोदी जी का गुणगान करता है। उनके अनोखे व्यक्तित्व के कारण आज भारतवर्ष सिर उठाये खड़ा है।
कार्यक्रम में बच्चों की देशभक्ति से जुड़ी रंगारंग प्रस्तुति
कार्यक्रम में देशभक्ति से जुड़े बच्चों द्वारा कई
रंगमंचीय कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। हास्य एवं व्यंग्य नाटक ‘देश की पुकार’ का मंचन किया गया, जिसकी सबों ने सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक शंकर दयालबुधिया, अध्यक्ष विनोद कुमार तुलस्यान सह सचिव दीपक रूईया, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर अग्रवाल, समिति सदस्य राजेश कुमार रिटोलिया एवं समिति के कई सदस्यों के अलावा प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्रा, उप प्राचार्या उमा मिश्रा समेत शिक्षक-शिक्षिकाएं व लगभग 2500-3000 बच्चे इस कार्यक्रम के साक्षी बने।