Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

विधानसभा में उठा जमशेदपुर के 1800 एकड़ में बसी बस्ती का मामला, नहीं खाली होंगे एक भी घर

विधानसभा में उठा जमशेदपुर के 1800 एकड़ में बसी बस्ती का मामला, नहीं खाली होंगे एक भी घर

Share this:

Ranchi news, Jharkhand news : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन सोमवार को विधायक सरयू राय ने सदन में पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) में 1800 एकड़ में बसी बस्ती का मामला उठाया। इसे टाटा सबलीज से अलग कर दिया गया है। विधायक सरयू राय ने दिल्ली और इंदौर का उदाहरण देते हुए कहा कि इस मामले में 2018 को जारी की गयी अधिसूचना रद्द कर दी जाये। सरकार अगर इस मामले में नयी नीति बनायेगी, तो सरकार को 500 करोड़ रुपये की आमदनी भी होगी।

इस पर वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि अवैध कब्जा के सेटलमेंट के दो तरीके हैं। पहला अवैध कब्जाधारी को कुछ जमीन दे दी जाये। दूसरा सरकार नियमितीकरण कर दे, लेकिन 2018 में जो नीति बनी, उसमें 10 डिसमिल देने की ही बात कही गयी है। इस पर सरयू राय ने कहा कि किसी का घर 15 डिसमिल में बना हुआ है, तो पांच डिसमिल कौन देगा। इस जमीन पर 17986 आवास बने हुए हैं। इस मामले में अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समिति बनायी जाये। रामेश्वर उरांव ने कहा कि जब तक नयी नीति नहीं बनती तब तक यही नीति लागू रहेगी। किसी का घर टूटे नहीं इस पर सरकार विचार कर सकती है।

Share this: