Ranchi news, Jharkhand news : केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अंतरिम बजट पेश करने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सम्पूर्ण भारत क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह झारखंड छत्तीसगढ़ के प्रभारी विजय शंकर नायक ने कहा है कि जुमलेबाजी के दम पर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने वाली भाजपा सरकार से किसी जनकल्याण की उम्मीद करना बेमानी है। इस अंतरिम बजट में न तो आम लोगों का, न किसानों का, न महिलाओं के लिए और न ही दलित आदिवासी पिछड़ा अल्पसंख्यक युवाओं के लिए कोई प्रावधान किया गया है। केन्द्र की सरकार केवल और केवल अपने पूंजीपति मित्रों का ध्यान रखनेवाला बजट लेकर आयी है। इस अंतरिम बजट से विकास सम्बन्धी कोई भी उम्मीद करना बेमानी है। कुल मिला कर आम बजट गरीब विरोधी है।
श्री नायक ने कहा कि केन्द्रीय वित्त मंत्री का यह कहना कि देश में महंगाई नहीं है, महंगाई की मार से करोड़ों मध्यम वर्ग के लोगों के लिए आग में घी डालने के समान है, जिसे आनेवाले चुनाव में इसका खमियाजा भारतीय जनता पार्टी को भुगतना पड़ेगा।