Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Fri, Apr 4, 2025 🕒 7:13 PM

मोतिहारी में सोशल मीडिया पर दो युवकों को हथियार का प्रदर्शन करना पड़ा महंगा, गिरफ्तार

मोतिहारी में सोशल मीडिया पर दो युवकों को हथियार का प्रदर्शन करना पड़ा महंगा, गिरफ्तार

Share this:

 Motihari news: पुलिस ने पिपरा थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव से सोशल मीडिया पर अवैध हथियार लहराते हुए पोस्ट डालने मामले में कार्रवाई की है। मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायायिक हिरासत में भेज दिया है। दोनों युवकों द्वारा सोशल मीडिया अकाउंट पर अवैध हथियारों का प्रदर्शन करते हुए वीडियो डाला गया था। जिसकी सूचना मोतीहारी पुलिस को मिली। सूचना प्राप्त होने के उपरांत पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर दोनों युवकों की पहचान एवं गिरफ्तारी के लिए चकिया एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।  मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों की पहचान कर उसे रविवार के दिन गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के उपरांत जेल भेज दिया है। पकड़े गए युवक में पीपरा थाना के ताजवा निवासी नीतीश कुमार एवं चिंतामनपुर निवासी दीपक कुमार शामिल है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि दोनों युवकों ने सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों को लहराते हुए पोस्ट डाला था। इसके वायरल होते ही मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर ली है। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष सुनील कुमार के अलावा एसआई धर्मवीर चौधरी एवं रिजर्व बल के जवान शामिल थे।

Share this:

Latest Updates