Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Tue, Apr 8, 2025 🕒 5:08 PM

JHARKHAND : गैंगस्टर प्रिंस खान ने पंचायत समिति सदस्य को दी धमकी, बोला- धनबाद में धंधा के लिए देनी ही होगी रंगदारी

JHARKHAND : गैंगस्टर प्रिंस खान ने पंचायत समिति सदस्य को दी धमकी, बोला- धनबाद में धंधा के लिए देनी ही होगी रंगदारी

Share this:

नन्हे हत्याकांड की जिम्मेवारी लेने वाले गैंगस्टर प्रिंस खान ने एक बार फिर वीडियो बनाकर दहशत फैलाने की कोशिश की है। अपने हाथ में अत्याधुनिक हथियार लिए प्रिंस खान ने पंचायत समिति सदस्य मो इजराफिल उर्फ लाला को धमकी दी है। वीडियो में उसने रंगदारी नहीं देने पर इजराफिल उर्फ लाला को जान से मारने की धमकी दी है। उसने कहा कि धनबाद में यदि धंधा करना है तो छोटे सरकार को रंगदारी देनी ही होगी।

जिस नए हथियार का था इंतजार, वह आ गया है

वीडियों में प्रिंस खान ने अपने नए हथियार को लहराते हुए मोहम्मद इजराफिल उर्फ लाला को कहा कि उसे इसी हथियार का इंतजार था।  अब वह आ चुका है। उसने कहा कि इजराफिर की मौत इसी हथियार से लिखी हुई है। प्रिंस खान ने बीसीसीएल,नगर निगम, और तमाम व्यवसायियों को धमकी देकर रंगदारी की मांग की है। 

फहीम खान का क्या अंजाम होगा देख लेना

बताते चलें कि यह वीडियो उसने लाला खान को व्हाट्सएप पर भेजा है। इसमें उसने लिखा है कि बेटी की शादी पर फहीम खान पेरोल पर बाहर आ रहा है। देखना उसका क्या अंजाम होता है‌। प्रिंस खान के द्वारा कुछ महीने पहले भी आउटसोर्सिंग के लाइजनिंग अधिकारी मोहम्मद इजराफिल उर्फ लाला से लगातार रंगदारी की मांग की गई थी। इसके लिए प्रिंस खान ने फोन पर कई बार जान मारने की धमकी भी दी थी। प्रिंस खान के द्वारा मामले की लिखित शिकायत पुलिस से की गई थी। जमीन कारोबारी नन्हे खान की हत्या कांड के बाद उसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसमें उसने नन्हे खान की हत्या की जिम्मेदारी ली थी।

Share this:

Latest Updates