Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 3:41 AM

JHARKHAND : जामताड़ा में चार साइबर अपराधियों को पुलिस ने दबोचा, 7 मोबाइल, 13 सिम कार्ड…

JHARKHAND : जामताड़ा में चार साइबर अपराधियों को पुलिस ने दबोचा, 7 मोबाइल, 13 सिम कार्ड…

Share this:

Jharkhand में जामताड़ा पुलिस ने छापा मारकर चार साइबर अपराधियों को दबोच लिया है। जानकारी के अनुसार, उनके पास से 7 मोबाइल और 13 सिम कार्ड बरामद हुए।
जामताड़ा SP दीपक कुमार सिन्हा के निर्देश पर जामताड़ा साइबर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर करमाटांड़ थाना अंतर्गत बारादहा गांव में छापेमारी की। इसमें असरफ अंसारी उम्र 21 वर्ष, सहाबुद्दीन अंसारी, उम्र 24 वर्ष, ,सुलतान उर्फ सुलतान अंसारी, उम्र 40 वर्ष, तथा सहबाज अंसारी, उम्र 19 वर्ष, को गिरफ़्तार किया गया है। छापामारी शनिवार की रात की गई थी।

आरोपियों के खिलाफ हो रही कार्रवाई

पुलिस की कार्रवाई के दौरान सद्दाम अंसारी, तथा अरबाज अंसारी फरार होने में सफल रहे। इन सभी आरोपियों के खिलाफ साइबर अपराध थाने में अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे ठगी के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। कभी वह बैंक कर्मचारी बनकर लोगों को फोन करते हैं। कभी आधार व पैनकार्ड बनाने अथवा अपडेट कराने का हवाला देकर लोगों की निजी जानकारियां हासिल कर लेते हैं। पुलिस की ओर से बताया गया कि साइबर अपराध से जुड़े अलग-अलग गिरोह इलाके में सक्रिय हैं। पुख्ता सूचना के आधार पर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Share this:

Latest Updates