Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sun, Mar 30, 2025 🕒 7:26 AM

JHARKHAND : टेक्निकल यूनिवर्सिटी के 5000 विद्यार्थी देंगे ओपन बुक एग्जाम,दिल्ली यूनिवर्सिटी की तर्ज पर…

JHARKHAND : टेक्निकल यूनिवर्सिटी के 5000 विद्यार्थी देंगे ओपन बुक एग्जाम,दिल्ली यूनिवर्सिटी की तर्ज पर…

Share this:

Corona Pandemic ने एक और वर्क फ्रॉम होम का कल्चर डेवलप किया, तो दूसरी ओर स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन पढ़ाई का सिस्टम भी आगे बढ़ाया। अब हम कोरौना के खतरनाक असर से धीरे-धीरे लगभग उबर रहे हैं। सारी शिक्षण संस्थाएं खुल चुकी हैं। ऑफलाइन परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। इस बीच यह महत्वपूर्ण जानकारी मिली थी कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स की परीक्षा ओपन बुक सिस्टम से करने की छूट दी जाएगी। इसी तर्ज पर झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी (JUT) के अंतर्गत सरकारी और निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीटेक का ओपन बुक सिस्टम एग्जाम होगा।

झारखंड में पहली बार इस तर्ज पर हो रही है Engineering की परीक्षा

4 दिन पहले ही परीक्षा को लेकर एनएसयूआई के बैनर तले छात्रों ने टेक्निकल यूनिवर्सिटी में तालाबंदी कर धरना और प्रदर्शन किया था। एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह का कहना था कि कोरोना काल में पढ़ाई ऑनलाइन हुई है, इसलिए परीक्षा ऑनलाइन या ओपन बुक के माध्यम से हो। यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन का ओपन बुक से परीक्षा कराने की घोषणा के बाद बीटेक के छात्रों में खुशी का माहौल है। यह जान लें कि बीटेक सातवें सेमेस्टर में 5000 स्टूडेंट्स हैं, जो पहली बार ओपन बुक एग्जाम में शामिल होंगे।

स्टूडेंट्स ने वीसी के प्रति जताया आभार

इंद्रजीत सिंह ने कहा है कि छात्रों के लगातार संघर्ष के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने ओपन बुक परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। बता दें कि 21 फरवरी को इंद्रजीत के नेतृत्व में छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल वीसी प्रो. विजय कुमार पांडे से मिला था और ओपन बुक सिस्टम से परीक्षा लेने के निर्णय के प्रति आभार जताया था।

Share this:

Latest Updates