Jharkhand में लोहरदगा के पेशरार प्रखंड स्थित बुलबुल गांव के जंगल में 12 February को बारूदी सुरंग Blast में एक कोबरा बटालियन के जवान के जख्मी होने की खबर है। गौरतलब है कि इसके 1 दिन पहले 111 फरवरी को इसी जंगल में सुरंग विस्फोट में कोबरा बटालियन के दो जवान जख्मी हो गए थे।
घटनास्थल जिला मुख्यालय से 60 KM दूर
घटनास्थल लोहरदगा जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर है। पहाड़ और जंगल से घिरे दुर्गम इलाके में पिछले चार दिन से जारी नक्सल विरोधी अभियान में बारूदी सुरंग फटने से अब तक तीन जवान घायल हो चुके हैं। इस इलाके में राज्य के शीर्ष माओवादी नेता रवींद्र गंझू का दस्ता मौजूद है।
रांची में चल रहा घायल जवान का इलाज
बारूदी सुरंग विस्फोट में जवान के घायल होने की सूचना पर पुलिस कप्तान प्रियंका मीणा शाम को सदर अस्पताल पहुंचीं। आधे घंटे अस्पताल में उपाधीक्षक के कक्ष में रहीं। इसके बाद वहां से रवाना हो गईं। बाद में एसडीओ ने बताया कि घायल जवान को हेलीकॉप्टर से सीधे रांची पहुंचाया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।
तीसरा हेलीकॉप्टर पहुंचा बुलबुल
11 फरवरी को घायल हुआ जवान तोमिन कुमार छत्तीसगढ़ का निवासी है। धमाके में उसका बायां पैर क्षत-विक्षत हो गया है। विस्फोट के बाद रांची से सीआरपीएफ और वायु सेना के दो हेलीकॉप्टर मौके पर पहुंचे। वहां से एक हेलीकॉप्टर घायल जवान को लेकर रांची लौट गया। शाम होते-होते तीसरा हेलीकॉप्टर भी बुलबुल पहुंचा है।