Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 3:34 AM

JHARKHAND : लोहरदगा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़, 5 लाख का इनामी सब जोनल कमांडर बालक गंझू ढेर

JHARKHAND : लोहरदगा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़, 5 लाख का इनामी सब जोनल कमांडर बालक गंझू ढेर

Share this:

Jharkhand में लोहरदगा जिले के पेशरार थाना क्षेत्र के बुलबुल जंगल में नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में 16 February को सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। बुलबुल जंगल के पास सुरक्षाबलों वह माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में हार्डकोर नक्सली सब जोनल कमांडर और पांच लाख का इनामी बालक गंझू मारा गया।

हथियार समेत कई सामग्री बरामद

सुरक्षाबलों ने उसके पास से हथियार और कई सामान बरामद किए हैं। पुलिस नक्सली का शव बरामद कर इसकी पहचानी करा रही है। हालांकि सूत्रों के अनुसार मारा गया नक्सली बालक गंझू बताया जा रहा है। बालक के खिलाफ लोहरदगा-गुमला व लातेहार के विभिन्न थानों में दर्जनों मामले दर्ज हैं। लोहरदगा जिले के सुदूरवर्ती जंगलों में विगत नौ फरवरी से कोबरा बटालियन, सीआरपीएफ 158 बटालियन, जगुआर, जिला पुलिस बल की कई टुकड़ियां नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रही हैं। इस दौरान सुरक्षा बलों के साथ नक्सलियों का इससे पहले पांच बार मुठभेड़ भी हो चुकी थी। हालांकि हर बार नक्सली बच कर निकलने में सफल हो रहे थे।

एक दिन में दूसरी बार हुई मुठभेड़

सुरक्षाबलों की घेराबंदी से नक्सलियों का दस्ता चारों ओर से घिर चुका था। इसी बीच बुधवार की शाम नक्सलियों के साथ एक बार फिर से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हो गई। इसमें भाकपा माओवादी का सब जोनल कमांडर और पांच का इनामी बालक बालक गंझू को सुरक्षा बलों में ढेर कर दिया। हार्डकोर नक्सली के मुठभेड़ में मारे जाने से सुरक्षाबलों का हौसला बुलंद हो चुका है। पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है। हाल के समय में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों ने बड़ी कामयाबी हासिल की है।

Share this:

Latest Updates