Jharkhand में लोहरदगा-लातेहार के सीमावर्ती इलाके में चलाए गए ऑपरेशन में पकड़े गए नक्सलियों से पूछताछ के दौरान कई अहम सुराग मिल रहे हैं। इसके आधार पर पुलिस व CRPF की टीमें लगातार कार्रवाई कर रही हैं। चतरा के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के निनई मंझगांव के रहने वाले 5 लाख के इनामी सुदर्शन भुइयां उर्फ नंदकिशोर भारती ने पुलिस को बताया था कि उसने गुमला जिले के गुरदरी के पीड़हापाट जंगल में हथियार छिपाकर रखे हैं। इस सूचना के आधार पर गुमला पुलिस व CRPF की टीम ने जंगल में छापा मारा। वहां से 3 राइफलें और 172 गोलियां बरामद हुई हैं।
गुमला SP डा.एहतेशाम वकारीब ने बताया कि 26 फरवरी को उन्हें यह सूचना मिली थी कि पिछले दिनों गिरफ्तार किए माओवादी संगठन के जोनल कमांडर सुदर्शन भुइयां उर्फ नंदकिशोर भारती गुरदरी थाना क्षेत्र में हथियार छिपाकर रखा हैं। इसकी बरामदगी के लिए अभियान DSP मनीष कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। टीम में CRPF 218 बटालियन के अधिकारी अजित सिंह नेगी के अलावा गुरदरी थाना प्रभारी कुंदन कुमार सहित कई और जवान शामिल थे।
सुदर्शन पर विभिन्न जिलों में 56 मामले दर्ज
गठित टीम ने जंगल में बताए गए स्थान पर छापामारी कर यह हथियार व गोलियां बरामद की हैं। SP ने बताया कि गिरफ्तार सुदर्शन भुइयां गत 8 जनवरी 2022 को गुमला में हुई वारदात में शामिल था। उस पर विभिन्न जिलों में 56 से अधिक मामले दर्ज हैं। ज्ञात हो कि बालक गंझू व सुदर्शन की गिरफ्तारी के समय भी बड़े पैमाने पर हथियार बरामद किए गए थे।