Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Jharkhand: सऊदी में फंसे झारखंड के 45 मजदूरों को खाने के लाले, गंदा पानी पीने से हुए बीमार

Jharkhand: सऊदी में फंसे झारखंड के 45 मजदूरों को खाने के लाले, गंदा पानी पीने से हुए बीमार

Share this:

45 laborers from Jharkhand stranded in Saudi got sick due to lack of food and drinking dirty water, Hazaribagh news, Jharkhand news : सऊदी अरब में फंसे झारखंड के 45 मजदूरों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। मजदूरों के खाने के लाले पड़ गये हैं। जिस कम्पनी में सभी कार्यरत थे, कम्पनी ने किचन का दरवाजा बंद कर दिया है। फंसे मजदूरों को भारतीय दूतावास की ओर से तीन दिनों के लिए खाना-पीना उपलब्ध कराया गया था, लेकिन अब वह समाप्त हो चुका है। साथ ही, गंदे पानी पीने की वजह से बीमार पड़ गये हैं। इस वजह से फंसे मजदूरों के परिजन काफी परेशान हैं और सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं।

कम्पनी ने मजदूरों का खाना-पीना किया बंद

मजदूरों ने मजदूरी की मांग को लेकर हड़ताल कर दी, तो कम्पनी ने खाना-पीना देना तक बंद कर दिया और ऊपर से उन पर मुकदमा भी दर्ज करा  दिया है। सऊदी अरब में फंसे मजदूरों ने चौथा  वीडियो जारी कर सरकार से मदद की गुहार लगायी है। प्रवासी मजदूरों के हित में कार्य करनेवाले सिकन्दर अली ने भारत एवं राज्य सरकार से तत्काल मजदूरों की मदद करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि रोजगार के अभाव में झारखंड में आये दिन कहीं न कहीं से इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। लोग रोजी-रोटी की तलाश में विदेश जाते हैं, वहां उनको यातनाएं झेलनी पड़ती हैं। पलायन रोकने के लिए रोजगार की व्यवस्था करने की जरूरत है।

सऊदी अरब में फंसे हैं ये मजदूर 

सऊदी अरब में फंसे मजदूरों में गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखंड के तारानारी के अर्जुन महतो, भागीरथ महतो, टेकलाल महतो, बेको के संतोष साव, महेश साव, कामेश्वर साव, खेतको के महेश महतो, रीतलाल महतो, विजय महतो, मुंडरो के अशोक महतो, जरमुने के सोहन कुमार, डुमरी प्रखंड के बरियारपुर के इंद्रदेव महतो, चैनपुर के राजेश कुमार महतो, पोरदाग के गणेश साव, डुमरी के सुभाष कुमार, जानकी महतो, बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड के पोखरिया के जगदीश महतो, गोनियाटो के रामचंद्र महतो, गोमिया प्रखंड के करी के प्रदीप महतो, सीधाबारा के मनोहर महतो, हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ प्रखंड के अचलजामू के सहदेव राजवार, रूपलाल महतो, करगालो के बहादुर महतो, नागेश्वर महतो, शीतल महतो, रोहित महतो, मेघलाल महतो, रंजन राज मेहता, सारूकुदर के भैरो महतो, उच्चाघाना के सुकर महतो, नंदलाल महतो, लोकनाथ महतो, सुनील महतो, बलकमक्का के तिलक महतो, थानेश्वर महतो, अम्बाटांड़के महानंद पटेल, प्रमोद महतो, अनंतलाल महतो, खरकट्टो के तापेश्वर महतो, सीरैय के टोकन सिंह, अलखरी के धानेश्वर महतो, नागी के चुरामन महतो, केन्दुवाडीह के भुनेश्वर महतो, जितेंद्र महतो, बरकट्ठा प्रखंड के गोरहर के बालगोविंद महतो शामिल हैं।

Share this: