Ranchi news : राज्य के नवचयनित 1500 प्लस टू शिक्षकों को 03 जुलाई को प्रस्तावित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन प्रभात तारा मैदान में शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित करनेवाले थे। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने अपरिहार्य कारण बताते हुए इस समारोह को स्थगित कर दिया है।
राज्य में वर्ष 2022 में 3120 प्लस टू शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गयी थी। इसमें प्रथम चरण में लगभग 1000 शिक्षकों को इस वर्ष मार्च में नियुक्ति पत्र दिया गया था। दूसरे चरण में 1500 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाना था। बताया गया कि नियुक्ति पत्र वितरण समारोह की सारी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी थी। जर्मन हैंगर लगाये गये थे, जिसमें करीब 6000 लोगों के बैठने की व्यवस्था भी की गयी थी।