Jharkhand (झारखंड) में कोल्हान यूनिवर्सिटी के पांचवें दीक्षांत (Convocation) समारोह के दौरान 8 अप्रैल को एक टॉपर छात्रा ने अपना गोल्ड मेडल (Gold Medal) और प्रमाण पत्र लेने से मना कर दिया। छात्रा को मेडल लेने के लिए मंच पर आमंत्रित किया गया। दीक्षांत के मुख्य अतिथि कुलाधिपति सह राज्यपाल रमेश बैस छात्रा के गले में मेडल पहनाने वाले थे। ठीक इससे पहले छात्रा ने हाथ जोड़कर मेडल लेने से इनकार कर दिया।
मांगपत्र लेकर पहुंची थी छात्रा
छात्रा अपने हाथ में एक मांगपत्र लेकर पहुंची थी। वह राज्यपाल को अपना पत्र सौंपना चाहती थी, लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने दोबारा छात्रा को राज्यपाल के पास जाने से रोक दिया। छात्रा के हाथ से मांगपत्र लेकर फाड़ दिया गया। इसके बाद छात्रा ने राज्यपाल के सामने ही मंच पर अपना विरोध व्यक्त किया।
छात्रा ने बताया कि वह विश्वविद्यालय में सभी छात्र-छात्राओं को एक साथ प्रमाण पत्र नहीं देने के के निर्णय का विरोध कर रही है। छात्रा का आरोप था कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के बीच भेदभाव कर रहा है।
इकोनॉमिक्स में टॉपर है सोनी गुप्ता
छात्रा का नाम सोनी गुप्ता है। छात्रा ने अर्थशास्त्र विषय में 2016-18 सत्र में एमए किया है। वह कोल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत महाविद्यालय जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज की स्टूडेंट् रही है। पिछले सत्र में अपने विषय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के लिए छात्रा का चयन गोल्ड मेडल के लिए हुआ था। मुख्य समारोह पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा में आयोजित किया गया था।