BJP नेता कपिल मिश्रा को पुलिस ने 16 फरवरी को रांची एयरपोर्ट पर बाहर जाने से रोक दिया। वह मृतक रूपेश पांडे के परिवार से मिलने हजारीबाग जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए ट्वीट कर लिखा कि मैं 4 घंटे से पुलिस की हिरासत में हूं, झारखंड सरकार ने मुझे एयरपोर्ट पर से बाहर निकलने व मीडिया से मिलने पर बैन लगा दिया। उन्होंने आगे लिखा रूपेश पांडे जी के परिवार से बात हो गई है। उन्हें ढांढस बंधाया है।
दो गुटों में हुई थी मारपीट
गौरतलब है कि हजारीबाग में सरस्वाती पूजा के विसर्जन के दौरान दो गुटों के आपसी विवाद में मारपीट हो गई थी, जिसमें रूपेश पांडे बुरी तरह घायल हो गया था। बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। इसके बाद रूपेश के गांव नयीटांड़ के आक्रोशित लोगों ने छह वाहन जला दिए थे। घटना के बाद एहतियातन राज्य में पहली बार एक साथ संवेदनशील माने जानेवाले चार जिले गिरिडीह, हजारीबाग, चतरा और कोडरमा में इंटरनेट बंद कर दिया गया था।