Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Fri, Apr 4, 2025 🕒 8:47 PM

Jharkhand: मुख्यमंत्री 16 नवम्बर से करेंगे ‘आपकी योजना आपकी सरकार कार्यक्रम की शुरुआत

Jharkhand: मुख्यमंत्री 16 नवम्बर से करेंगे ‘आपकी योजना आपकी सरकार कार्यक्रम की शुरुआत

Share this:

Ranchi news, Jharkhand news, Ranchi update, Jharkhand news : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन 16 नवम्बर से ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम का तीसरा चरण शुरू करनेवाले हैं। मुख्यमंत्री साहिबगंज के बरहेट में अमर शहीद सिदो कान्हू के जन्मस्थली भोगनाडीह से इसकी शुरुआत करेंगे। इसका समापन दिसम्बर महीने के अंतिम सप्ताह में धरती आबा बिरसा मुंडा के समाधि स्थल पर होगी। झारखंड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने बताया कि ‘आपका अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार-3.0’ की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं और विधिवत इसकी जानकारी मीडिया के माध्यम से जनता को दी जायेगी। विनोद पांडेय ने कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान जिस जिस जिले में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होगा वहां की जिला और प्रखंड इकाई पूरी तरह सहयोग करेगी।

बाबूलाल की संकल्प यात्रा पर तंज कसा रहा है झामुमो 

मुख्यमंत्री की 16 नवम्बर से प्रस्तावित ‘आपका अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार-3.0’ बाबूलाल मरांडी की राज्यव्यापी संकल्प यात्रा की समाप्ति के बाद हो रही है। बाबूलाल मरांडी की करीब दो महीना 10 दिन चली संकल्प यात्रा को झामुमो प्रभावहीन और हाट बाजार की सभा बता कर तंज कसता रहा है। लेकिन, यह भी एक तथ्य है कि बाबूलाल मरांडी ने अपने संकल्प से सिद्धि तक की यात्रा के दौरान अपने आक्रमण के केन्द्र में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को रखा है। इस बीच भ्रष्टाचार, महिला सुरक्षा, बेरोजगारी सहित कई मुद्दों को भी उठाया था। अब मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की तैयारी अपनी यात्रा के दौरान बाबूलाल मरांडी के आरोपों का जवाब देने के साथ-साथ महागठबंधन की सरकार की बड़ी जनकल्याणकारी योजनाओं, यूनिवर्सल पेंशन, ओल्ड पेंशन स्कीम, नियुक्ति एवं अन्य उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाने की है।

Share this:

Latest Updates