Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Jharkhand : अवर सचिव रामबली मांझी के निधन पर जताया शोक, कृषि मंत्री ने बताया अपूरणीय क्षति

Jharkhand : अवर सचिव रामबली मांझी के निधन पर जताया शोक, कृषि मंत्री ने बताया अपूरणीय क्षति

Share this:

Jharkhand news, Jharkhand update, Ranchi news, Ranchi update : कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग में कार्यरत अवर सचिव रामबली मांझी के आकस्मिक निधन पर नेपाल हाउस स्थित विभागीय सभागार में शोक सभा की गयी। शोक सभा में अवर सचिव रामबली मांझी की तस्वीर पर पुष्पांजलि समर्पित करते हुए कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि हमने एक मिलनसार व्यक्तित्व के धनी पदाधिकारी को खोया है। उनके निधन से विभाग को अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में विभाग उनके परिवार के साथ है। उन्होंने विभाग को करीब 09 वर्षों तक सेवा दी है।
श्री बादल ने कहा कि विभाग की ओर से जो भी व्यवस्थाएं हैं, उनका पूरा लाभ उनके परिजनों अथवा आश्रितों को दिया जायेगा। विभागीय सचिव अबू बकर सिद्दीकी ने कहा कि रामबली मांझी एक कर्मठ व्यक्ति थे। अपने काम को वह पूरी संजीदगी के साथ किया करते थे। शोक सभा में उनके निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया तथा उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी।

Share this: