Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Jharkhand:  राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता में मेडल जीतनेवालों की हो रही सीधी नियुक्ति : हेमंत सोरेन 

Jharkhand:  राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता में मेडल जीतनेवालों की हो रही सीधी नियुक्ति : हेमंत सोरेन 

Share this:

कुरुकोचा, चाकुलिया पूर्वी सिंहभूम में शहीदों की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा-सह-परिसम्पत्ति वितरण समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 

Jharkhand news, Jharkhand update, Ranchi news, Ranchi update, Ranchi latest news, Jharkhand latest news  : देश की सुरक्षा की बात हो या जल-जंगल-जमीन और पर्यावरण को बचाने की, अन्याय और शोषण का विरोध हो या फिर अपने मान-सम्मान और हक-अधिकार की लड़ाई की ; झारखंड के आदिवासी-मूलवासी ना कभी झुके हैं और ना कभी रुके हैं। हर मोर्चे पर संघर्ष करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। इन्होंने कभी भी अपने वसूलों से समझौता नहीं किया। इतिहास गवाह है कि यहां के अनेक वीरों ने समाज और देश की खातिर अपनी कुर्बानी दी है। हम सभी को अपने इन अमर शहीदों पर गर्व है। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया स्थित कुरुकोचा में शहीदों की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि सभा-सह-परिसम्पत्ति वितरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

राज्य के कई चौक-चौराहों पर शहीदों की लगी है प्रतिमा 

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड वीरों की धरती है। भगवान बिरसा मुंडा,  सिदो-कान्हू,  तिलका मांझी और नीलाम्बर-पीताम्बर जैसे अनेक वीर शहीदों ने अंग्रजों और शोषण तथा अन्याय के खिलाफ संघर्ष का नेतृत्व करते-करते अपनी शहादत दे दी। आज भी कई ऐसे वीर शहीद हैं, जो गुमनाम हैं, उनकी पहचान कर कर उन्हें सम्मान देने की दिशा में सरकार लगातार प्रयास कर रही है। शहीदों और उनके परिजनों को पूरा मान-सम्मान देना हमारा संकल्प है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के अनेक  ऐसे चौक-चौराहे हैं, जहां शहीदों की प्रतिमा लगी है। इनकी प्रतिमाएं हमें इनकी शहादत को याद कराती हैं।

चुनौतियां कितनी भी आयें, राज्य को लेकर आगे बढ़ेंगे 

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब से हमारी सरकार बनी है,  कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। सरकार बनने के साथ कोरोना महामारी ने हमें घेर लिया। जब कोरोना से जंग में जीत हासिल हुई, तो कम बारिश की वजह से सुखाड़ की परिस्थितियां पैदा हो गयीं। लेकिन, हमारी सरकार इन चुनौतियों से निपटते हुए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से राज्य और राज्यवासियों को मजबूती देने का काम कर रही है। हम इस बात के लिए प्रतिबद्ध हैं कि परिस्थितियां चाहे कैसी भी हों, राज्य के विकास को गति देने का काम निरन्तर जारी रहेगा।

शिक्षा की बेहतरी के लिए प्रयास जारी, शिक्षकों को आईआईएम में दिलाया गया प्रशिक्षण 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में शिक्षा की बेहतरी के लिए सरकार लगातार कम कर रही है। बच्चों को उच्च और गुणवत्तायुक्त शिक्षा मिले, इसके लिए विद्यालयों में सुविधा और इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत किया जा रहा है। स्कूल आॅफ एक्सीलेंस खोले गये हैं। यहां के शिक्षकों को आईआईएम अहमदाबाद में प्रशिक्षण दिलाया गया है, ताकि वे आधुनिक तरीके से बच्चों को पढ़ा सकें। इतना ही नहीं, बच्चों की स्कूली शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक और प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी से लेकर विभिन्न कोर्सेज को करने के लिए सरकार आर्थिक मदद कर रही है। 

उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कई प्रावधान

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इस बाबत बनायी गयी उद्योग नीति में उद्योग लगानेवालों को सरकार की ओर से कई सुविधाएं दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि चाकुलिया बहरागोड़ा और घाटशिला जैसे इलाकों में कभी कई राइस मिलें थीं, लेकिन आज हालात अच्छे नहीं हैं। हमारी सरकार ने राइस मिलों को बढ़ावा देने की दिशा कई निर्णय लिये हैं।  एक दर्जन से ज्यादा राइस मिल खोलने की अनुमति दी गयी है और जल्द ही ये सभी चालू हो जायेंगी। उन्होंने कहा कि राइस मिल खोलनेवालों को 40 प्रतिशत अनुदान सरकार दे रही है।

नौजवान उद्योग लगाने के लिए आगे आयें

मुख्यमंत्री ने नौजवानों से कहा कि वे राइस मिल समेत अन्य उद्योग लगाने के लिए सामने आयें। आपके लिए सरकार विशेष व्यवस्था करेगी। उन्होंने कहा कि इससे रोजगार सृजन को बढ़ावा मिलेगा और राज्य की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी।

खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा दे रही सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए कई निर्णायक कदम उठाये हैं । पहली बार राज्य में खेल नीति बनायी गयी है। इस नीति के तहत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक हासिल करनेवालों की सरकारी नौकरियों में सीधी नियुक्ति की जा रही है।  शहीद पोटो हो योजना के तहत खेल मैदान विकसित किये जा रहे हैं। सिदो कान्हू क्लब के माध्यम से खिलाड़ियों के बीच खेल सामग्री वितरित करने के साथ आर्थिक मदद भी की जा रही है। हमारी कोशिश है कि खेलों के माध्यम से भी नौजवान आगे बढ़ें और अपने परिवार राज्य और देश का नाम रोशन करें।

मानकी-मुंडा, माझी-परगनैत आदि को मिलेगा आवास

जनजातीय पारम्परिक शासन व्यवस्था के पदाधिकारी मानकी-मुंडा,माझी, जोग, गोड़ेत, परगनैत आदि को सरकार आवास देगी। मुख्यमंत्री ने आज कार्यक्रम स्थल से इसकी घोषणा की। इस मौके पर उन्होंने उनके बीच मोटरसाइकिल का भी वितरण किया।

11 लाख लाभुकों के बीच परिसम्पत्तियां बंटीं 

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 11 लाख 14 हजार 756 लाभुकों के बीच 757 करोड़ 04 लाख 99 हजार 09 सौ रुपये की परिसम्पत्तियों का वितरण किया। इन्हें मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, मुख्यमंत्री श्रमिक योजना, सर्वजन पेंशन योजना, धोती साड़ी योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना और मुख्यमंत्री गम्भीर बीमारी योजना जैसी कई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ  प्रदान किया गया। इस अवसर पर मंत्री  चम्पाई सोरेन और बन्ना गुप्ता, विधायक रामदास सोरेन, सविता महतो, मंगल कालिंदी और समीर मोहंती, झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान,  मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, डीआईजी के अलावा पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक समेत जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे। 

Share this: