Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Jharkhand : बाइक में हिस्सेदारी और किस्त भरने को लेकर हुआ विवाद तो आक्रोश में लाठी से पीट-पीटकर भाई और पिता की कर दी हत्या

Jharkhand : बाइक में हिस्सेदारी और किस्त भरने को लेकर हुआ विवाद तो आक्रोश में लाठी से पीट-पीटकर भाई और पिता की कर दी हत्या

Share this:

कभी-कभी घर में छोटा सा विवाद भी हत्या का कारण बन जाता है। ऐसी ही घटना गढ़वा में रविवार की रात हुई है। रात करीब 10 बजे थाना क्षेत्र के सलसलदी गांव में बाइक में हिस्सेदारी और किस्त भरने की उत्पन्न विवाद में लाठी से पीट-पीटकर राकेश पासवान ने अपने पिता व मझले भाई की हत्या कर दी। घर में झगड़े की आवाज सुनकर जब पड़ोस वाले पहुंचे तो देखा की लोग आपस में ही लड़ रहे हैं। मारपीट में बुरी तरह से घायल हो चुके नंद किशोर पासवान (65) और राणा पासवान ( 35) को पड़ोसियों ने आनन-फानन में अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

हत्या आरोपी पर मामला दर्ज, जेल भेजा

इधर पुलिस ने मृतक नंदकिशोर पासवान की पत्नी चंद्रावती देवी के बयान पर हत्या के आरोपित 30 वर्षीय राकेश पासवान के विरुद्ध थाना कांड संख्या 23/22 धारा 302 भादवि के तहत मामला दर्ज कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में गढ़वा जेल भेज दिया। इधर पुलिस ने शव को कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के बाद दाह-संस्कार के लिए स्वजनों को सौंप दिया। चंद्रावती देवी ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा है कि रविवार की रात करीब 10 बजे मेरे घर के सदस्य जिसमें मेरे पति नंदकिशोर पासवान, मझला बेटा राणा पासवान, उसकी पत्नी रानता देवी, रानता की छोटी बहन पतंजलि कुमारी व छोटा बेटा अंकित कुमार सभी अपने घर में खा-पीकर सोने जा रहे थे। तभी मेरा संझला बेटा राकेश पासवान बाहर से आया और जोर-जोर से गाली-ग्लौज करते हुए कहने लगा कि मेरे मोटरसाइकिल में किसको हिस्सा चाहिए बाहर निकलो। तभी मझला बेटा राणा पासवान हल्ला सुनकर अपने कमरे से बाहर निकला और राकेश से पूछा कि हल्ला क्यों कर रहे हो। इस पर राकेश बोला कि तुम और भाभी किस बात का हिस्सा मांग रहे हो, मोटरसाइकिल मैंने खुद खरीदी है। उसमें किसी का हक नहीं है। इस बात को लेकर दोनों भाइयों में विवाद बढ़ गया।

दोनों बेटों को समझाने गए थे पिता

यह देख बीच-बचाव के लिए मेरे पति नंदकिशोर पासवान गए तथा राकेश को समझाने लगे। इस पर राकेश उन्हें भी बोलने लगा कि तुम भी इसको हिस्सा दिलाने आए हो। इतना कहते हुए बगल में रखे लाठी को उठाकर राणा पासवान को लगातार मारने लगा। बीच-बचाव में मेरे पति गए तो उन्हें भी लाठी से माथा पर मार दिया। मारपीट में नंदकिशोर पासवान व राणा पासवान गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए अगल-बगल के लोग अनुमंडलीय अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। विवाद व हत्या का कारण एक माह पूर्व संझला बेटा राकेश पासवान के द्वारा खरीदी गई नई बाइक में हिस्सेदारी है। पुलिस सूचना मिलने पर रात में ही राकेश पासवान को गिरफ्तार कर लिया था, जिसे जेल भेज दिया गया।

Share this: