Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Jharkhand: क्या आप जानते हैं रांची के इस इलाके में लागू है धारा 144, 5 व्यक्ति नहीं चल सकते साथ, जानें क्या है मामला

Jharkhand: क्या आप जानते हैं रांची के इस इलाके में लागू है धारा 144, 5 व्यक्ति नहीं चल सकते साथ, जानें क्या है मामला

Share this:

Ranchi news, Jharkhand news, niyojan niti : छात्र संगठनों की ओर से सोमवार को 60:40 नियोजन नीति के विरोध और 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति को लेकर मुख्यमंत्री आवास और सचिवालय के घेराव की घोषणा की गयी है। घेराव कार्यक्रम के मद्देनजर प्रशासन ने दोनों जगहों के आस-पास धारा 144 लगा दी है। इन दोनों जगहों पर कल सुबह आठ बजे से रात 11:30 बजे तक धारा 144 लागू रहेगी, जिसके तहत 200 मीटर के दायरे में कोई संगठन जुलूस और शक्ति प्रदर्शन नहीं कर सकेंगे। इसके तहत मुख्यमंत्री आवास एवं सचिवालय के 200 मीटर की परिधि में किसी तरह के जुलूस, रैली, प्रदर्शन, घेराव आदि आयोजित नहीं किये जा सकेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार सभी छात्र मोरहाबादी मैदान में जुटेंगे और फिर वहां से मुख्यमंत्री आवास घेराव के लिए निकलेंगे। इस घेराव को देखते हुए जिला प्रशासन ने निषेधाज्ञा जारी कर दी गयी है।

लगाई गई हैं ये पाबंदियां

इस क्षेत्र में पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों का एक जगह जमा होना या चलना (सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों-कर्मचारियों एवं धार्मिक तथा अंत्येष्टि कार्यक्रम को छोड़ कर)।

– किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र, जैसे- बन्दूक, राइफल, रिवाल्वर, पिस्टल, बम, बारूद आदि लेकर निकलना या चलना (सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों-कर्मचारियों को छोड़ कर)।

– किसी प्रकार का हरवे-हथियार जैसे लाठी-डंडा, तीर-धनुष, गड़ासा-भाला आदि लेकर निकलना या चलना (सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों / कर्मचारियों को छोड़ कर)।

– किसी प्रकार का धरना-प्रदर्शन, घेराव, जुलूस, रैली या आमसभा का आयोजन करना।

– किसी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्र का व्यवहार करना (सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों तथा कर्मचारियों को छोड़ कर)।

72 घंटे का है विद्यार्थियों का आन्दोलन

झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन प्रमुख देवेंद्रनाथ महतो ने बताया कि छात्रों का यह आन्दोलन 72 घंटे का होगा। तय कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जायेगा। वहीं, 18 अप्रैल को बंद की पूर्व संध्या पर मशाल जुलूस निकाला जायेगा। 19 अप्रैल को झारखंड बंद किया जायेगा। इस दिन राज्य भर के युवा सड़क पर उतरेंगे और राज्य सरकार की पॉलिसी का विरोध करेंगे। देवेन्द्रनाथ ने कहा कि राज्य सरकार ने नियुक्ति के लिए जो नीति बनायी है, वह राज्य के छात्र हित में नहीं है।

राज्य के युवाओं की नियुक्ति में सेंधमारी होगी

उनका कहना है कि अगर इस नीति के अनुसार नियुक्तियां हुईं, तो राज्य के युवाओं की नियुक्ति में सेंधमारी हो जायेगी। राज्य सरकार को ऐसी नियोजन नीति बनानी चाहिए, जो यहां के युवाओं को नौकरी सुनिश्चित कर सके। नियोजन नीति के विरोध को लेकर युवाओं ने पहले भी आन्दोलन किया है। विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी आन्दोलन किया था। इसके बाद बजट सत्र के दौरान भी आन्दोलन किया। राज्य के युवाओं ने 23 मार्च को 60:40 नियोजन नीति का विरोध और 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति को लेकर विधानसभा का घेराव भी किया था।

Share this: