Jharkhand (झारखंड) के धनबाद में बिजली संकट अन्य जगहों से अधिक है। वैसे तो पूरे झारखंड में बिजली आपूर्ति की हालत खराब है, लेकिन धनबाद में स्थिति कुछ और विकट है। यहां गर्मी तो सता ही रही है, बिजली कटौती से भी चारों ओर हाहाकार की स्थिति पैदा हो गई है। 43 डिग्री पर तापमान पहुंच चुका है और 8 घंटे की बिजली कटौती ने लोगों की समस्याएं और भी विकट कर दी है। कारोबारियों के लिए तो यह दोहरा झटका है। पूरा व्यवसाय जेनरेटर पर निर्भर हो गया है। व्यापारियों का कहना है कि गर्मी में जेनरेटर चलने के कारण डीजल की खपत 50 प्रतिशत तक बढ़ गई है। शादी-ब्याह और त्योहार के मौसम में इससे कारोबार का खर्च बढ़ गया है।
कई इलाकों में 10 घंटे बिजली कटौती
बिजली विभाग नियमित बिजली देने में हांफ रहा है। फिलवक्त जिले में 250 मेगावाट आपूर्ति की जा रही जबकि 280 मेगावाट बिजली की जरूरत है। हर दिन शहर में सात-आठ घंटे बिजली कट रही है। इसमें डीवीसी ढाई-तीन घंटे तक लोडशेडिंग कर रहा है। डीवीसी ने एक सप्ताह में लगभग 20 घंटे बिजली काटी। बिजली कटौती में विभाग भी पीछे नहीं है। विभाग हर दिन तीन-चार घंटे तक बिजली काट रहा है। झरिया, कतरास, तोपचांची, टुंडी जैसे इलाकों में हर दिन 10 घंटे से अधिक बिजली कट रही है।