Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

झारखंड पात्रता परीक्षा (जेट) अब ओएमआर शीट पर, नहीं होगी अधिकतम आयु सीमा की बाध्यता 

झारखंड पात्रता परीक्षा (जेट) अब ओएमआर शीट पर, नहीं होगी अधिकतम आयु सीमा की बाध्यता 

Share this:

Ranchi news, education news : झारखंड पात्रता परीक्षा (जेट)  अब ओएमआर शीट पर होगी। पहले यह कंप्यूटर आधारित थी। साथ ही इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अब आयु सीमा की भी कोई बाध्यता नहीं होगी। इस बाबत जेट नियमावली में संशोधन किया गया है। कैबिनेट ने इसपर मुहर भी लगा दी है। इसी के साथ झारखंड में 17 वर्ष बाद इस परीक्षा के आयोजन का रास्ता साफ हो गया है। यह परीक्षा इससे पहले वर्ष 2006-07 में हुई थी।

21 फरवरी 2024 को गठित हुई जेट परीक्षा नियमावली

सरकार ने राज्य के विश्वविद्यालयों, अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों (घाटानुदानित अल्पसंख्यक महाविद्यालयों सहित) में सहायक प्राध्यापक की नियुक्ति के लिए झारखंड पात्रता परीक्षा के आयोजन को लेकर 21 फरवरी 2024 को अधिसूचना जारी कर जेट परीक्षा नियमावली गठित की थी। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने नियमावली गठित होने के साथ ही इस परीक्षा के आयोजन को लेकर अनुशंसा झारखंड लोक सेवा आयोग को भेज दी थी। आयोग ने बकायदा सूचना जारी कर यह परीक्षा इसी वर्ष मई-जून में आयोजित किए जाने की जानकारी दी थी। हालांकि, इस परीक्षा के लिए विज्ञापन जारी नहीं हो सका। 

जेट परीक्षा ही बनेगी पीएचडी में नामांकन का आधार

राज्य के विश्वविद्यालयों में पीएचडी में नामांकन अब जेट परीक्षा के माध्यम से होगा। जेट परीक्ष नियमावली में इसका भी प्रविधान किया गया है। जेट परीक्षा दो पत्रों की होगी, जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे।  पहला पत्र शिक्षण, शोध क्षमता तथा तर्कशक्ति से संबंधित होगा, जिसमें दो-दो अंकों के कुल 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। दूसरे पत्र की परीक्षा संबंधित विषय की होगी, जिसमें दो-दो अंकों के कुल सौ प्रश्न पूछे जाएंगे। दोनों पत्रों के बीच कोई गैप नहीं होगा। परीक्षा कुल तीन घंटे की होगी।

Share this: