Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Apr 7, 2025 🕒 12:12 PM

Jharkhand: हेमंत सोरेन सरकार के चार वर्ष पूरे, राज्य वासियों को मिलीं कई सौगातें

Jharkhand: हेमंत सोरेन सरकार के चार वर्ष पूरे, राज्य वासियों को मिलीं कई सौगातें

Share this:

मुख्यमंत्री ने  विकास को रफ्तार देनेवाली 4547.69 करोड़ की 343 योजनाओं का किया उद्घाटन-शिलान्यास, मुख्यमंत्री ने  शिक्षा विभाग में 662 और  स्वास्थ्य विभाग में  307  नव चयनितों को नियुक्ति पत्र किया प्रदान, सभी के चेहरे पर दिखी मुस्कान 

Jharkhand news, Ranchi news, Jharkhand top news, Ranchi top news, Jharkhand update, Ranchi update : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार ने 29 दिसम्बर को अपने  कार्यकाल के सफल चार वर्ष पूरे कर लिये। इन चार वर्षों में विकास के कई नये आयाम स्थापित हुए, जो आज झारखंड की तकदीर और तस्वीर बदलने का काम कर रहे हैं। इसी कड़ी को आगे बढ़ते हुए मुख्यमंत्री ने सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मोरहाबादी मैदान,  रांची में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में राज्य वासियों को कई सौगातें दीं।  इन तोहफों में कई योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास, लाभुकों के बीच परिसम्पत्ति वितरण और युवाओं को नियुक्ति पत्र मिलना शामिल है, जो इस राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित होंगे।

323 योजनाओं की रखी गयी नींव, 3698.32 करोड़ रुपये होंगे खर्च

सरकार के 04 वर्ष पूरे होने के अवसर पर रांची में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री ने 323 योजनाओं की नींव रखी। इन योजनाओं पर 3698.32 करोड़ रुपये होंगे खर्च होंगे। इनमें कृषि विभाग की 02, खाद्य आपूर्ति विभाग की 02, परिवहन विभाग की 01, स्वास्थ्य विभाग की 23, कल्याण विभाग की 07, जल संसाधन विभाग की 03, नगर विकास एवं आवास विभाग की 08, ग्रामीण विकास विभाग की 01, आरइओ की 211, पाक निर्माण विभाग की 58 और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की 07 योजनाएं हैं। इनमें जिन महत्त्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास हुआ, उनमें रिम्स रांची, गिरिडीह, हजारीबाग, लातेहार, देवघर, साहिबगंज, दुमका और गढ़वा में क्रिटिकल केयर ब्लॉक अस्पताल, रांची पलामू और देवघर में धनवंतरी आयुष अस्पताल, रांची के धुर्वा में चिल्ड्रेन ट्रैफिक पार्क, गढ़वा में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय, लातेहार में कोल्ड स्टोरेज, रांची के सोनाहातु में स्वर्णरेखा नदी पर उच्च स्तरीय पुल, लातेहार सरायकेला और पलामू स्थित एकलव्य विद्यालय में मल्टीपरपज आडिटोरियम शामिल है।

20 योजनाओं का हुआ लोकार्पण 

सरकार के 04 साल पूरे होने के अवसर पर रांची में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री ने 849.37 करोड़ रुपये की लागतवाली 20 विकास योजनाओं का लोकार्पण किया। इसमें पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की 03, स्वास्थ्य, जल संसाधन, पर्यटन और श्रम विभाग की 01- 01, पथ  निर्माण विभाग की 06 , आरईओ की 04 और नगर विकास एवं आवास विभाग की 03  योजनाएं हैं। इनमें जिन महत्त्वपूर्ण योजनाओं का उद्घाटन हुआ, उसमें रांची स्मार्ट सिटी के एरिया बेस्ड डेवलपमेंट के तहत इंटीग्रेटेड इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास कार्य और खूंटी के कर्रा में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शामिल है।

स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग में नव चयनितों को मिला नियुक्ति पत्र,  लाभुकों के बीच बंटी परिसम्पत्ति 

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग में नव चयनित 307 मेडिकल अफसर और कर्मियों एवं शिक्षा विभाग में पीजीटी टीचर तथा लैब असिस्टेंट के लिए चयनित 662 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। वहीं, विभिन्न विभागों की के कलमकारी योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसम्पत्तियों का भी वितरण किया गया।

‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ के पूरे कार्यक्रम में  12815 योजनाओं की मिली सौगात 

मुख्यमंत्री  ने  24 नवम्बर से शुरू हुए ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ के तीसरे चरण के अंतर्गत सभी 24 जिलों में आयोजित कार्यक्रमों में लगभग 9268 करोड रुपये की लागत से 12815 योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया। वहीं, इस दौरान 3109968 लाभुकों के बीच करीब 3814.84 करोड़ रुपये की परिसम्पत्तियों का वितरण किया।

अन्य महत्त्वपूर्ण बातें 

– उद्योग विभाग और टिनप्लेट कम्पनी, कोलकाता के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर।

– जनजातीय शोध संस्थान द्वारा जनजातीय संस्कृति पर तैयार की गयीं 06 पुस्तकों का हुआ विमोचन।

– ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ के तीसरे चरण के तहत आयोजित कार्यक्रम की उपलब्धियों पर आधारित पुस्तिका का हुआ विमोचन।

Share this:

Latest Updates