Jharkhand (झारखंड) में बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में प्राचीन काल से चली आ रही परंपरा के अनुसार इस बार भी हरिहर मिलन के पहले होलिका दहन होगा। 17 मार्च यानी गुरुवार की देर रात डेढ़ बजे हरिहर मिलन होगा। इसके पूर्व देर रात 1:10 बजे होलिका दहन का कार्यक्रम संपन्न होगा। दोनों कार्यक्रमों की प्रक्रिया आज दोपहर तीन बजे से शुरू हो गई है। बाबा मंदिर इईस्टेट की ओर से सारी तैयारी पूरी की गई है। सर्राफ स्कूल परिसर में रात के 1:10 में होलिका दहन का कार्यक्रम है। इसे लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है।
दोपहर में बंद कर दिया गया जल अर्पण
विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में 17 मार्च को दोपहर सवा दो बजे से जल अर्पण बंद कर दिया गया है। ढाई बजे पट बंद होने के बाद आधे घंटे बाद दोबारा पट को खोला गया। फिर बंद कर दिया गया। इसके बाद सरदार पंडा श्री श्री गुलाबनंद ओझा बाबा पर गुलाल अर्पित कर होली की शुरुआत करेंगे। हरिहर मिलन तक मंदिर का पट खुला रहेगा। मिलन के बाद बाबा का शृंगार पूजा किया जाएगा।