Ranchi news, Jharkhand news : बिरसा मुण्डा केन्द्रीय कारा, होटवार, रांची में 16 अप्रैल को जेल अदालत-सह-विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर को सम्बोधित करते हुए मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह ने कानून की जानकारी दी। वहीं, शिविर को रांची जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राकेश रंजन, रेलवे न्यायिक दण्डाधिकारी अक्षय शर्मा, रांची के न्यायिक दण्डाधिकारी (प्रथम श्रेणी) सौरभ त्रिपाठी एवं डी एन शुक्ला ने भी सम्बोधित किया। जागरूकता शिविर में उपस्थित कारा अधीक्षक हामिद अख्तर ने कहा कि किसी भी बंदी को कोई परेशानी है, तो वे उनसे सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी अविधक्ता या कारा में कोई परेशानी हो, तो उनका शीघ्र समाधान किया जायेगा। आज की जेल अदालत में छोटे अपराध के कुल 06 (छह) बंदियों के 07 (सात) वादों को माननीय न्यायालय के समक्ष रखा गया, जिसमें 03 (तीन) वादों का निष्पादन किया गया। मौके पर कारापाल, मुख्य एल. ए. डी. सी. प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, राजेश कुमार सिन्हा, कविता कुमारी खाती, सौरभ पाण्डेय, वीरेन्द्र प्रताप सहित बंदीगण उपस्थित थे।
Jharkhand : बिरसा मुंडा केन्द्रीय कारा में जेल अदालत-सह-विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
Share this:
Share this: