Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Jharkhand: झारखंड आदिवासी महोत्सव -2023 को मिलेगी अलग पहचान, देश-दुनिया से इस महोत्सव में शामिल होने के लिए आ रहे हैं लोग : हेमंत सोरेन

Jharkhand: झारखंड आदिवासी महोत्सव -2023 को मिलेगी अलग पहचान, देश-दुनिया से इस महोत्सव में शामिल होने के लिए आ रहे हैं लोग : हेमंत सोरेन

Share this:

Jharkhand news, Jharkhand update, Ranchi news, Ranchi update : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से सोमवार को केन्द्रीय सरना समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को 09 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित होनेवाले कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया। प्रतिनिधिमंडल ने राज्य सरकार द्वारा वृहत पैमाने पर पूरी भव्यता के साथ झारखंड आदिवासी महोत्सव-2023 का आयोजन करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।

आदिवासी कला-संस्कृति को आगे ले जाने का प्रयास

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड आदिवासी महोत्सव- 2023 को एक अलग पहचान मिलेगी। इस बार इस महोत्सव का देश भर में प्रचार- प्रसार किया जा रहा है और खुशी की बात है कि देश-दुनिया से इस महोत्सव में शामिल होने के लिए लोग आ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी परम्परा, कला-संस्कृति, रहन-सहन, आदिवासी उत्पाद और गीत-संगीत-नृत्य को संरक्षित और आगे बढ़ाने की दिशा में सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इस कड़ी में झारखंड आदिवासी महोत्सव का आयोजन मील का पत्थर साबित होगा।

इस अवसर पर केन्द्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की, प्रकाश हंस, मुन्ना उरांव, अजीत उरांव, निकोलस एक्का, साइमन कच्छप, सोनू एक्का, अनीश अहमद, विजय बड़ाईक, जरिया उरांव, बबलू उरांव, श्री धंजू नायक, श्री सचिन कच्छप, श्री मन्नू तिग्गा, विजय कच्छप, लाला कच्छप, सूरज मुंडा, मोनू राज, बिरलू तिर्की, करमा कमल लिंडा, शनि मिंज, पुरन टोप्पो, दिनेश कच्छप और संजू कच्छप शामिल थे।

Share this: