Jharkhand में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण खबर। उनकी परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू हो जाएंगी। 23 फरवरी को झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है।
दो पालियों में होंगी दोनों परीक्षाएं
जैक की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, इंटरमीडिएट परीक्षा (JAC Class 12 Exam) और मैट्रिक परीक्षा (JAC Class 10 Exam) 24 मार्च 2022 से शुरू होगी। मैट्रिक के छात्रों का आखिरी पेपर अंग्रेजी का होगा जो कि 20 अप्रैल 2022 को पड़ेगा। इंटरमीडिएट का आखिरी पेपर पॉलिटिकल सांइस का 25 अप्रैल 2022 को होगा। मैट्रिक की परीक्षा दो पालियों में (पहली पाली -9:45AM से 11:20AM, दूसरी पाली 11:25AM से 01:05 PM तक)। सुबह 09:45 से दोपहर 01:05 बजे तक चलेगी। इंटर की परीक्षाएं भी दो पालियों में दोपहर 02:00PM से शाम 05:20 बजे तक चलेंगी.