Jharkhand News : शराब पीने का शौक भी गजब होता है। बिहार में शराबबंदी है तो पीने के लिए जहां जगह मिल जाए, वहां पहुंच जाया जाए। हजारीबाग जिला के चौपारण प्रखंड स्थित झारखंड-बिहार के बॉर्डर पर 6 सितंबर को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जहां आए दिनों की तरह बिहार से शराब पीने झारखंड आए शराबियों का बोलेरो नदी के तेज बहाव में डूब गया। वाहन में सवार तीन लोग वाहन से कूदकर किसी तरह से अपनी जान बचा पाए। नदी में डूबा वाहन बिहार के गया जिला अंतर्गत फतेहपुर स्थित कोरिया गुरपा गांव का बताया जा रहा है।
यहां हुआ हादसा
यह हादसा भगहर पंचायत के परसातरी के पास बिहार-झारखंड को जोड़ने वाली ढाढ़र नदी पर हुआ। बोलेरो पर सवार चालक सहित तीन लोगों ने बहती नदी में गाड़ी से छलांग लगाकर किसी तरह तैरकर नदी से बाहर निकलने में सफल हो गए। गाड़ी नदी में कुछ दूर जाकर एक फंस गई। बोलेरो पर सवार सभी भगहर में ही कहीं से शराब पीकर लौट रहे थे। सभी नशे में थे।