Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Thu, Apr 3, 2025 🕒 4:47 PM

… और अचानक स्कूल परिसर में गिर गया ठनका, चपेट में आ गए 30 बच्चे, एक की हालत गंभीर, शिक्षा मंत्री…

… और अचानक स्कूल परिसर में गिर गया ठनका, चपेट में आ गए 30 बच्चे, एक की हालत गंभीर, शिक्षा मंत्री…

Share this:

 Jharkhand News : झारखंड में बोकारो के एक स्कूल परिसर में 23 जुलाई की दोपहर अचानक ठनका (आकाशीय बिजली) गिर गया। बरामदे में पढ़ रहे 30 बच्चे इसकी चपेट में आकर घायल हो गए। इनमें चौथी क्लास की एक छात्रा की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। तत्काल सभी छात्रों को इलाज के लिए जैनामोड़ रेफरल अस्पताल लाया गया। गंभीर अवस्था में छात्रा डॉली परवीन को बोकारो जनरल अस्पताल बेहतर इलाज के लिए ले जाया गया। 

हो रही थी हल्की बारिश

घटना जिले के जैनामोड़ स्थित मध्य विद्यालय बांधडीह का है। स्कूल के प्रधानाध्यापक शशिभूषण महतो के मुताबिक घटना दोपहर 12:30 बजे की है। घटना के समय हल्की बारिश हो रही थी। इसी दौरान कक्षा एक और दो के बरामदे में बिजली गिरी। बच्चे इस घटना से डर कर चिल्लाने लगए। आनन-फानन में बच्चों को उठाते हुए जैनामोड़ सदर अस्पताल पहुंचाया गया। तेज झटका लगने की वजह से छात्र घायल हुए हैं। उसके बाद इसकी जानकारी सीनियर अफसरों को भी दी गई।

बच्चों का हाल जानने पहुंचे शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मौके पर पहुंचे बोकारो के सिविल सर्जन डॉ. अभय भूषण प्रसाद ने बताया कि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल है। घटना के बाद बच्चे डर गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो बच्चों का हाल जानने पहुंच गए हैं।

Share this:

Latest Updates