Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Jharkhand news : जमशेदपुर में लैंडिंग के समय नहीं खुला प्रशिक्षण विमान का पहिया, पायलट और प्रशिक्षु बाल-बाल बचे

Jharkhand news : जमशेदपुर में लैंडिंग के समय नहीं खुला प्रशिक्षण विमान का पहिया, पायलट और प्रशिक्षु बाल-बाल बचे

Share this:

जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट पर पायलट प्रशिक्षण के दौरान लैंडिंग करते हुए हवाई जहाज का अगला चक्का नहीं खुला। इस कारण विमान रनवे पर घिसटते हुए आगे बढ़ गया। पायलट प्रशिक्षण केंद्र, अलकेमिस्ट एविएशन का यह प्रशिक्षु विमान छह सीटर डबल इंजन वाला पाइपर सेसना था। इस दुर्घटना में पायलट कैप्टन शैलेश प्रजापति और प्रशिक्षु सत्यजीत बाल-बाल बच गए। उन्हें हल्की चोटें आई हैं। बताया जाता है कि सोनारी एयरपोर्ट पर अलकेमिस्ट युवाओं को पायलट का प्रशिक्षण देती है। बुधवार दोपहर कैप्टन शैलेश एक प्रशिक्षु पायलट को लेकर उड़ान भरी थी लेकिन लैडिंग के समय यह हादसा हो गया। घटना के समय विमान की गति 120 किमी प्रति घंटा थी। घटना की सूचना मिलते ही सोनारी एयरपोर्ट और सुरक्षा के अधिकारी दमकल और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची।

2020 में प्रशिक्षु और कैप्टन की हो गई थी मौत

घटना के बाद विमान के कैप्टन व प्रशिक्षु को सुरक्षित बाहर निकाल कर तुरंत टाटा मेन हास्पिटल (टीएमएच) ले जाया गया, जहां दोनों फिलहाल डाक्टरों की निगरानी में है। दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए डीजीसीए की टीम जल्द ही सोनारी एयरपोर्ट पर आने वाली है। ओडिशा के ढ़ेकेनाल में आठ जून, 2020 को ऐसे ही एक दुर्घटना हुई थी। विमान लैडिंग के दौरान प्रशिक्षु विमान का इंजन बंद हो गया। इसमें जमशेदपुर निवासी संजीव कुमार झा व तमिलनाडु निवासी अनीस फातिमा की मौत हो गई थी।

Share this: