Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sat, Mar 29, 2025 🕒 10:16 AM

… और इस तरह धनबाद में ‘बंदूक रानी’ बन गईं गिरिडीह के पूर्व सांसद राजकिशोर महतो की बहू, ऐसी दबंगई…

… और इस तरह धनबाद में ‘बंदूक रानी’ बन गईं गिरिडीह के पूर्व सांसद राजकिशोर महतो की बहू, ऐसी दबंगई…

Share this:

Jharkhand News : झारखंड की कद्दावर पहचान बिनोद बिहारी महतो की पौत्र वधू और गिरिडीह के पूर्व सांसद राजकिशोर महतो की बहू विनीता सिंह का अब ‘बंदूक रानी’ वाला रूप सामने आया है। अब तक वह संपत्ति विवाद में अपने घरवालों से लड़ती थीं। 11 जुलाई को वह नए बोल्ड अंदाज में पड़ोसियों को ललकारतीं दिखाई दीं। इसे कहते हैं दबंगई।

नाइट सूट में ‘बंदूक रानी’

विनीता सिंह नाइट ड्रेस में सड़क पर राइफल लेकर निकल पड़ीं। इस बीच जो दिखा उसपर राइफल तान दी और जान से मारने की धमकी देने लगीं। उनके इस अंदाज का किसी ने किसी ने वीडियो बना लिया। अब सोशल मीडिया में यह वीडियो वायरल हो रहा है।

धनबाद थाने में शिकायत

मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि पूरे मामले की शिकायत धनबाद थाने में की गई है। विनीता सिंह के गुर्गे दिलीप पांडेय सहित अन्य अज्ञात चार-पांच लोगों पर महिला ने छेड़खानी करने और मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया है। पुलिस को दिए आवेदन में महिला ने बताया कि वह सुबह साढ़े छह बजे अपने घर के पास झाड़ू दे रही थीं। इसी बीच नशे में धुत होकर दिलीप पांडेय आया और उनके साथ छेड़खानी करने लगा। वह भद्दी-भद्दी गालियां दे रहा था। दिलीप पांडेय ने उनके गले से सोने की चेन छीन ली। उन्हें धक्का देकर गिरा दिया और उनके कपड़े फाड़ दिए। वह छुड़ा कर भागीं तो पीछे से दिलीप उनके कमरे में घुस गया व चाकू से हमला कर उनकी हथेली को जख्मी कर दिया। वह चीखने-चिल्लाने लगीं, तो घर से उनके पति और पड़ोस के लोग वहां आ गए। पीछे से विनीता सिंह भी पहुंची। विनीता के हाथ में राइफल थी। उसने पति पर राइफल तान दी। जान मारने की नीयत से राइफल का ट्रिगर भी दबाया, लेकिन गोली नहीं चली।

विनीता पर यह है आरोप

आरोप है कि विनीता ने महिला के बचाव में आए पड़ोसी योगेश कुमार, पुष्कल सिंह, राजीव मंडल, रेखा महतो, भोला साव, किरण महतो आदि पर भी राइफल तानी और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। वह लोगों पर भड़क गईं। बताया जा रहा है कि दिलीप पांडेय ने अन्य गुर्गों के साथ मिलकर उनकी सास के साथ भी मारपीट की और छेड़छाड़ करते हुए सास के गले से भी सोने की चेन झपट ली। दिलीप पांडेय के साथ आए लोग लाठी-डंडे से लैस थे। उन लोगों ने मोहल्ले वालों से भी हाथापाई की। घटना से मोहल्ले के लोग दहशत में हैं। भुक्तभोगी महिला के पक्ष में पड़ोसियों ने भी आवेदन पर गवाह के रूप में हस्ताक्षर किए हैं।

Share this:

Latest Updates