Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sun, Mar 30, 2025 🕒 8:30 AM

JHARKHAND : महाशिवरात्रि 1 फरवरी को, बाबाधाम में जुटेगे लाखों ..

JHARKHAND : महाशिवरात्रि 1 फरवरी को, बाबाधाम में जुटेगे लाखों ..

Share this:

Jharkhand में बाबाधाम शिवभक्तों की महा आस्था का महा केंद्र है। महाशिवरात्रि का पर्व हिंदू संस्कृति का अटूट हिस्सा है। हर महाशिवरात्रि पर्व पर बाबाधाम में बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक करने के लिए न केवल झारखंड,बल्कि आसपास के राज्यों के श्रद्धालु भी आते हैं। लाखों की संख्या में शिवभक्त जलाभिषेक करते हैं। इस साल 1 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व है। इसे देखते हुए देवघर जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किया गया है, ताकि श्रद्धालुओं कोई परेशानी न हो। इस दौरान करोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाना भी जरूरी है।

रात 9:00 बजे तक खुला रहेगा बाबा मंदिर का पट


जिला प्रशासन के अनुसार, हर घंटे 12500 श्रद्धालुओं को जलार्पण कराया जाएगा। शिवरात्रि के दिन बाबा भोलेनाथ पर 16 घंटे जलार्पण होगा। आम श्रद्धालुओं के लिए सुबह 4.25 बजे से जल अर्पण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। हर शिवरात्रि की तरह रात तकरीबन 9 बजे तक बाबा मंदिर का पट खुला रहेगा।

सुव्यवस्था को बनाए रखने में मदद करें

देवघर डीसी ने श्रद्धालुओं से संयम बरतने की अपील की है। कहां है कि यहां जल अर्पण के लिए सारी व्यवस्था है। कोई दिक्कत नहीं होगी। सुबह बस था को बनाए रखने में सभी योगदान दें। जैसा मजिस्ट्रेट और पुलिस कहें, उनके निर्देश का पालन करें। सभी को सुलभ जलार्पण का अवसर मिलेगा। हर बार की तरह रात तकरीबन 9 बजे तक जलार्पण होगा। उसके बाद शिव विवाह और चतुष्प्रहर पूजा आदि कार्यक्रम होंगे।

Share this:

Latest Updates